रायगढ़

सूने मकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा
03-Jan-2022 11:39 AM
सूने मकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा

24 घंटे के भीतर नगदी व चोरी गए जेवरातों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  2 जनवरी। 
31 दिसंबर को जूटमिल चैकी प्रभारी को सुने मकान में हुई चोरी में सूचना के 24 घंटे के भीतर जूटमिल पुलिस द्वारा चोरी की पूरे सामानों के साथ दो आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों में एक नाबालिग बालक  है। दोनों को आज चोरी के अपराध में समक्ष न्यायालय पेश किया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की शाम चौककी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू को सूचना मिली कि झोपड़ीपारा जूटमिल में रहने वाले शिक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर सुने मकान में अज्ञात चोरों ने नकदी रूपये, जेवरात, टीवी, कम्युटर मॉनिटर, कपडे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चौकी प्रभारी द्वारा चोरी की घटना की जानकारी एसपी, एडिशनल एसपी एवं सीएसपी को दिया गया जिनके मार्गदर्शन पर चैकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र में अपने मुखबिरों को सक्रिय कर स्टाफ को संदिग्धों से पूछताछ कर चौकी लाने का निर्देश दिया गया।

इसी दौरान मुखबिर द्वारा झोपड़ीपारा में रहने वाले हितेश यादव जो ड्रायवरी का काम करता है पर चोरी में शामिल होने का संदेह व्यक्त कर सूचना दिया गया। तत्काल चौकी स्टाफ द्वारा संदेही हितेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में संदेही चोरी से इंकार किया बाद कड़ी पूछताछ में हितेश यादव ने अपने साथी नाबालिग के साथ 29 दिसंबर की रात्रि चोरी को अंजाम देना बताया। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

घटना के संबंध में महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर बताये कि शीतकालीन अवकाश होने पर 24 दिसंबर को घर में ताला लगाकर पत्नी, बच्चों के साथ अपने रिश्तेदार के यहां बनोरा जशपुर गये थे। 31 दिसंबर की दोपहर 03 बजे लगभग आकर देखे तो चोरी का पता चला, रिपोर्टकर्ता नगदी 1,20,000 के साथ कुल 2,10,000 चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध नकबजनी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

आरोपी हितेश यादव पिता रतियादव  निवासी झोपड़ीपारा चैकी जूटमिल थाना कोतवाली अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि उसे जानकारी थी कि मोहल्ले का महेन्द्र सिंह ठाकुर अपने रिस्तेदार के यहां जशपुर गया है, मकान में कोई नहीं है। तब अपने साथी के साथ चोरी करने की योजना बनाकर 29 दिसंबर के रात्रि करीब 1-2 बजे के बीच दीवाल फांदकर घर में घुसे फिर लोहा काटने वाली आरीपत्ती से कमरे का ताला तोडक़र अंदर घुसे सामानों को हटाकर देखने पर आलमारी का चोबी गद्दा के नीचे मिला।

आलमारी खोलकर 500-500 रूपये के कई नोट, सोने मंगलसूत्र, 01 नग सोने की अंगुठी, 01 नग सोने का कनौती, झूमका, 02 नग चांदी का पायल तथा घर से 01 मानिटर एलजी कंपनी का, 01 नग होम थियेटर इंनटेक्स कंपनी का, 01 नग एलजी कंपनी का एलईडी टीवी 32 इंच का, 10-12 नग साडी, 02 नग कंबल को चोरी कर  ले गये थे। घर जाकर नोटों को गिनने पर 500-500 रूपये के नोट 50,000 रूपये था जिसमें 25-25 हजार रूपये दोनों बांट लिये थे और चोरी का सारा सामन आरोपी हितेश अपने घर में छिपाकर रखा था। दोनों आरोपितों से नकदी 28,000 रूपये एवं चोरी गये सोने चांदी के जेवरात एलईडी टीवी, कंप्यूटर मॉनिटर, होम थिएटर साडिय़ां, कंबल की बरामदगी एवं ताला काटने में प्रयुक्त आरीपत्ती, टुटा ताला की जप्ती आरोपितों से की गई है। दोनों आरोपितों को चैकी जूटमिल (थाना कोतवाली) के धारा 457,380 में सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।  

अज्ञात आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी एवं चोरी की मशरूका की 24 घंटे के भीतर बरामदगी में चौकी प्रभारी उत्तम साहू, प्रधान आरक्षक विजय गोपाल, आरक्षक जितेन्द्र दुबे, बनारसी सिदार, सत्या यादव एवं हेमंत चन्द्रा की अहम भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news