रायगढ़

उमेश्वरी-मुस्कान ने मारी बाजी नवापारा टेण्डा स्कूल में सामान्य ज्ञान स्पर्धा
03-Jan-2022 6:20 PM
 उमेश्वरी-मुस्कान ने मारी बाजी नवापारा टेण्डा स्कूल में सामान्य ज्ञान स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 जनवरी। जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशानुसार बच्चों में सह शैक्षणिक गतिविधियों का ज्यादा से ज्यादा आयोजन कर बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य के मार्गदर्शन में नववर्ष के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवापारा टेण्डा के प्राचार्य  मधु प्रसाद सिदार के पहल एवं समस्त स्टाफ  के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रातियोगिता का आयोजन 01 जनवरी को विद्यालय स्तर में किया गया।

विद्यालय में  कुल दर्ज संख्या 410 है। विद्यालय के सभी 410 छात्र-छात्राओं के लिए छत्तीसगढ़ राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर, अंतर्राष्ट्रीय स्तर, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान से संबंधित गणितीय कौशल के प्रश्न पत्र तार्किक, मानसिक, बौद्धिक विकास से संबंधित 50 प्रश्नों का प्रश्न पत्र  तैयार किया गया एवं आंसर सीट तैयार कर 1 घंटा समय देते हुये परीक्षा लिया गया। परीक्षापोरान्त कापियों का मूल्यांकन कर परिणाम बताया गया।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों का बहुत अधिक उत्साह एवं प्रतिस्पर्धा की भावना देखने को मिली। उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन पश्चात विजेता छात्र-छात्रायों के द्वारा प्राप्त परिणाम निम्नानुसार रहे।

विद्यालय स्तर के परिणामों में प्रथम उमेश्वरी पटेल, द्वितीय सोनू राठिया, तृतीय श्रुति गुप्ता एवं कक्षावार परिणामों में कक्षा 9वीं में प्रथम स्थान मुस्कान पटैल,  द्वितीय सोहम अग्रवाल, तृतीय पायल राठिया कक्षा-10वीं में स्थान प्रथम शैलेष पटेल, द्वितीय- खिरमति राठिया, तृतीय केदार नाथ गुप्ता, कक्षा-11वीं में प्रथम हर्षिता गुप्ता, एवम् यूरेंद्र पटेल, 11वीं-विज्ञान द्वितीय सिमरन गुप्ता, 11वीं-विज्ञान एवं जयप्रताप सोनवानी 11वीं-गणित तृतीय सुनंदा राठिया 11वीं गणित कक्षा 12वीं में स्थान प्रथम विश्वम्भर राठिया 12वीं-कला द्वितीय लक्ष्मी प्रसाद पटैल, 12वीं कला तृतीय सुमन गुप्ता 12वीं विज्ञान विजेता छात्र एवं छात्राओं को प्राचार्य एवं पूरे स्टाफ की तरफ से बधाई देते हुई उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त जानकारी संस्था के व्याख्याता बोधराम पटेल ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news