रायगढ़

11 लाख का पिग आयरन जंगल में लावारिस मिला
04-Jan-2022 4:51 PM
11 लाख का पिग आयरन जंगल में लावारिस मिला

पुलिस ने पिग आयरन व ट्रक को किया जब्त   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 जनवरी।
जिंदल कोल गेट से चोरी हुई पिग आयरल लोड ट्रक की बरामदगी में कोतरारोड़ पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 11 लाख रुपए मूल्य का पिग आयरन चुराने वाले आरोपियों को गोदगोद जंगल में दबिश देकर  माल पकड़ा है। ट्रक और पिग आयरन की चोरी करने वाले आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गए हैं।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 2 जनवरी की रात्रि थाना कोतरारोड़ में ट्रांसपोर्टर फुलेन्दर सिंह (57) निवासी कालिन्दी कुन्ज जुटमिल रायगढ के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध ट्रक समेत 25.550 टन पिग आयरन चोरी का अपराध कायम किया गया था। कोतरारोड़ थाना प्रभारी  द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के दिशा निर्देशन मार्गदर्शन पर चोरी के वारदात के तुरंत बाद घटनास्थल जिंदल ट्रांसपोर्ट नगर कोयलागेट के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को घटना समय के बाद से चेक करते गए, जिससे वाहन के पूंजीपथरा की ओर जाने का पता चला थाना प्रभारी कोतरारोड द्वारा थाना प्रभारी पूंजीपथरा, तमनार को घटना की जानकारी देकर अपने सक्रिय मुखबिरों को माल मुलिज्म की पतासाजी के लिए सूचना कहा गया, इसी दरम्यान मुखबिर द्वारा ग्राम गोदगोदा जंगल अंदर एक ट्रक को लावारिश हालत में खड़ी होने की सूचना दिया गया, जिस पर तत्काल टीआई चमन सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक डीपी भारद्वाज एवं हमराह स्टाफ के साथ गोदगोदा जंगल से वाहन की पिग आयरन बरामदगी कर थाना लाया गया है।

कोतरारोड़ पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुट गई है। कोतरारोड़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लाखों की क्षति से प्रार्थी को बचाया जा सका।
घटना के संबंध में ट्रांसपोर्टटर द्वारा थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 1 जनवरी की  शाम को मोनेट नहरपाली से पिग आयरन ट्रक मे 25.550 टन लोड कर बंजारी मंदिर बीएस स्पंज के लिए चालक मुकेश चैरसिया निकला था, रात होने से चालक  ट्रक को लोड हालत में जिंदल ट्रांसपोर्ट नगर कोयलागेट के पास 10 बजे रात्रि खड़ी कर अपने रूम गोरखा चला गया था। 2 जनवरी के सुबह 6 बजे चालक मुकेश चैरसिया इसे फोन करके बताया कि ट्रक चोरी हो गई है। ट्रक क्रमांक सीजी 13 डी 8999 की कीमत 10,50,000 रुपए एवं ट्रक में लोड पिग आयरन वजन 25.550 टन कीमती 11,75,812 रुपए कुल जुमला कीमती 22,25,812 रुपए को कोई अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट धारा 379  दर्ज कर 24 घंटे के भीतर ट्रक की मय माल बरामदगी की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news