रायगढ़

बरमकेला से उठ रही रायगढ़ में ही रहने की मांग
04-Jan-2022 4:52 PM
बरमकेला से उठ रही रायगढ़ में ही रहने की मांग

संघर्ष समिति का बेमुद्दत धरना जारी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 जनवरी।
धरना प्रदर्शन के छठवें दिन सोमवार को साल्हेओना, बिलाईगढ़ (ब) एवं बरमकेला के अलावा हरेक ग्राम से प्रतिनिधि स्वरूप भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विगत दिनों 11 सितंबर को बरमकेला विकासखंड के करीब 1000 से ज्यादा लोगों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए क्षेत्रहित को ध्यान में रखते हुए मांग की थी कि हमें रायगढ़ जिला में ही रखा जाए, जिस पर मुख्यमंत्री ने हामी भरते हुए यह आश्वासन दिया था कि आप जहां रहना चाहते हैं वहीं रहेंगे तथा आने वाले दावा आपत्ति के समय अपना पक्ष रख देंगे।

तत्पश्चात् क्षेत्र की जनता ने बड़ी आस एवं विश्वास के साथ दावा आपत्ति पत्र प्रस्तुत करने के दौरान विकासखंड के पूरी 96 ग्राम पंचायतों के 224 गांव से पहुंचकर लगभग 16 हजार लोगों ने सचिव आपदा प्रबंधन के नाम बरमकेला तहसीलदार के समक्ष लिखित आपत्ति पत्र सौंपा था।

धरना प्रदर्शन में जगन्नाथ पाणिग्राही, रामकृष्ण नायक, चक्रधर पटेल, डॉ खीरसागर पटेल, कैलाश पण्डा, चूड़ामणि पटेल, वासुदेव चैधरी, भूतनाथ पटेल, परदेशी प्रधान, टिकेश्वर पटेल, मनोहर पटेल, राधामोहन पाणिग्राही, हरिशंकर सिदार, पनिकराम सिदार, दर्शनसिंह कुजूर, अजय नायक, उग्रसेन पटेल, निराकार पटेल, रामकुमार पटेल, नरेशचंद्र सिदार, प्रहलाद डनसेना, नान्हूराम सामले, टीकाराम चौधरी, लक्ष्मीकुमार बहला, बागराय पटेल, हेमसागर नायक, प्रकाशचंद बैरागी,अरविंद पटेल,मोहन पटेल, रामकुमार नायक,भोजराम पटेल,अक्षय साहू,प्रशांत पण्डा,शिवदयाल पटेल,संतोष मराठा, सहित सैंकड़ों की संख्या में बरमकेला विकासखंड के कोने कोने से ग्रामीणजन पहुंचे थे। बरमकेला विकासखंड के जनमानस की भावनाओं के विरुद्ध निर्णय ना हो इस आशंका से क्षेत्र की जनता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news