रायगढ़

71 केंद्रो में उमड़ी किशोरों की भीड़
04-Jan-2022 4:58 PM
71 केंद्रो में उमड़ी किशोरों की भीड़

सुबह से ही बच्चे थे टीका को लेकर उत्साहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 जनवरी।
नए साल का पहला सोमवार 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए ऐतिहासिक रहा क्योंकि इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए पूरे जिले में 71 केद्रों में कोवैक्सीन की पहली डोज लग रही थी। ज्यादातर बच्चे अद्धवार्षिक परीक्षा व टर्म परीक्षा देने के बाद कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पहुं रहे थे, इसलिए बच्चों में टीकाकरण का ग्राफ दोपहर तीन बजे के बाद बढ़ा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल ने बताया  किशोरों के वर्ग में टीकाकरण की शुरुआत बहुत अच्छी रही। ृृलोग पहले दिन से ही अपने बच्चों को टीकाकरण केंद्र ला रहे थे। लोगों से ज्यादा तो बच्चे उत्साहित हैं। आशा है कि हम बड़े वर्ग की तरह बच्चों के वर्ग में टीकाकरण में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।‘’

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया पहले दिन का रूझान हमारी आशा के अनुरूप रहा। 71 टीकाकरण केंद्रों में 6100 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 3000 से अधिक हमने दोपहर तक प्राप्त कर लिया था बावजूद इसके कि बच्चे दोपहर 2 बच्चे तक परीक्षा में व्यस्त थे। टीकाकरण ने दोपहर बाद रफ्तार पकड़ी और हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ चले। दो दिन बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल-स्कूल जाकर पात्र बच्चों को टीका लगाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news