बालोद

बैंकों में भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं
04-Jan-2022 5:40 PM
बैंकों में भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा,  4 जनवरी।
नगर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। हाल ही में सूरत से आए वार्ड क्रमांक 26 निवासी एक युवक एवं वार्ड क्रमांक 7 स्थित सीआईएसएफ बैरक में भिलाई से आया एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें होम आईसोलेशन मेें रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दोनोंं की हालत स्थिर होना बताया गया है जिनका उपचार किया जा रहा है। एक ओर कोराना संक्रमण की दस्तक और दूसरी ओर बाजार व जिला सहकारी बैंक परिसर में लोगों की दिख रही भीड़ से नगरवासियों की चिंता बढ़ रही है।

नगर मेंं कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं तो वहीं नगर में जैन भवन चौक के समीप संचालित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक परिसर में उपभोक्ताओं की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ते देखी जा रही है वहीं अधिकतर उपभोक्ता बिना मास्क के नजर आते हैं और सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। इन दिनों धान खरीदी केन्द्र में अपना धान बेचकर विभिन्न गांव के किसान राशि भुगतान के लिए यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

धान बेचकर राशि प्राप्त करने आ रहे किसान
यहां ऐसा नजारा बैंकिंग कार्य दिवस मेंं प्रतिमाह सोमवार व मंगलवार के दिन देखने को मिलता है वहीं अब विभिन्न गांवों से आने वाले किसानों की भीड़ बैंकिंग कार्य दिवस मेंं हर दिन देखी जा रही है क्योंकि राज्य शासन द्वारा दिसंबर माह से धान खरीदी का कार्य चल रहा है। विभिन्न स्थानों केे धान खरीदी केन्द्र में अपना धान बेचने के बाद किसानों को धान के एवज में राशि प्राप्त करने के लिए जिला सहकारी बैंक में आना पड़ता है। जिन किसानों ने अपना धान बेच दिया है वे सभी किसान राशि भुगतान के लिए इस बैंक मेें पहुंच रहे है जिससे यहां भीड़ अधिक रहती है। ऐसे स्थिति मेें इनके बीच सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए बैंक के जिम्मेदार अधिकारी अथवा कर्मचारी द्वारा किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मास्क नहीं पहन रहे
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक परिसर मेें उपभोक्ताओं की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन होना आम बात हो गई है जहां लेन देन के लिए राजहरा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले उपभोक्ताओंं में जल्द से जल्द अपनी बारी आने और कार्य संपंन होने अथवा पैसा के लेन देन के लिए होड़ मची रहती है और ऐसे में वे सामाजिक दूरी के अनिवार्य रूप से पालन को भूलते जा रहे हैं। वहीं आने जाने वाले उपभोक्ता अपने चेहरे पर मास्क पहनना भी जरूरी नहीं समझते और बैंकिंग कार्य कराने के दौरान आपस में एक दूसरे के काफी नजदीक खड़े होकर शासन प्रशासन के नियमों को ताक में रखकर नियमों का उल्लंघन करते हैं।  

 घर से बाहर जाने पर मास्क पहनने का आग्रह
नगरपालिका अध्यक्ष शीबूू नायर ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है जिसकी रोकथाम के लिए सभी लोग अपने घर से किसी कार्यवश बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनें और बाहर से घर पहुंचने पर अपने हाथों को अच्छे तरीके से साबुन धो लेंं। सैनेटाइजर का उपयोग करते रहें तथा भीड़भाड़ वाले स्थानोंं मेें जाने से बचें तथा बैंकों व बाजार स्थल में सामाजिक दूरी का पालन करते रहें तभी हम कोरोना संक्रमण को रोक सकेंगे। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य खराब होने पर चिकित्सक से स्वास्थ्य की जांच करायें। लगातार सर्दी, खांसी व बुखर हो तो अस्पताल जाकर जांच करायें।

दुकानों मेें सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाए
राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने नगर के व्यापारियोंं एवं आमजनता से अपील करते हुए कहा है कि दुकानों मेें सामानों की खरीदारी के दौरान भीड़ लगाने की बजाय सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाये। बिना मास्क पहने ग्राहकों को दुकान मेें प्रवेश न दें बल्कि उन्हें मास्क लगाकर आने का अनुरोध करेंं। दुकानों के बाहर सैनेटाइजर नियमित रूप से रखा जाए ताकि ग्राहक अपने हाथों को सैनेटाइज कर सामानों की खरीदारी कर सकें और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news