रायगढ़

रायगढ़ के कलाकारों ने कोलकाता में मचाया धमाल
04-Jan-2022 6:13 PM
रायगढ़ के कलाकारों ने कोलकाता में मचाया धमाल

लहराया जीत का परचम, अब जाएंगे पेरिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 जनवरी। कला एवं संस्कृति की नगरी रायगढ़ घराने का नाम देश में ही नहीं विदेशों में भी है और यहां के घरानों के कलाकरों ने अपनी कला के जरिए अनेको बार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहंचान बनाई है। आज भी यहां के कलाकार अपनी कला के जरिए बड़े से बड़े शहरों में अपना परचम लहराने में कामयाब होते हैं और ऐसी ही एक टीम ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में वाहवाही लूटकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही साथ अब यह टीम पेरिस में भी अपनी कला का प्रदर्शन करेगी।

यूं तो रायगढ़ जिले की पहचान देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी कला की नगरी के रूप में की जाती है। रायगढ़ जिले के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से सदैव ही रायगढ़ ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ को गौरान्वित किया है। अब कला की नगरी रायगढ़ के कत्थक गुरू तब्बू परवीन के सानिध्य में उनके शिष्यों ने कोलकाता में आयोजित एक राष्ट्रीय आयोजन में डांस के सभी विधाओं में परचम लहराते हुए आगामी स्पर्धा में पेरिस के लिए चयनित हुए हैं। आयात कत्थक डांस एकेडमी की टीचर तब्बू परवीन के शिष्यों की इस चमकती सफलता से रायगढ़ के साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ हर्ष की लहर है।

कोलकता में 26 से 29 दिसंबर तक भारत संस्कृति उत्सव का आयोजन रखा गया था, जिसमें देश के अलग अलग राज्यों से लगभग 5 हजार कलाकारों ने शिरकत की थी। जिनमें छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से गए कलाकारों ने कत्थक सेमी क्लासीकल, क्लीसीकल, वेस्टन, फोक बंगाली में शानदार नृत्य का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की वाहवाही लूटी। साथ ही साथ बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और अब यह टीम पैरिस की धरती पर रायगढ़ का नाम पूरे विश्व में रौशन करेंगे।

कत्थक डांस एकेडमी की टीचर तब्बू परवीन ने बताया कि 27 दिसंबर को उन्हें कोलकाता बुलाया गया था, जहां उन्हें रास रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। और उन्हें पेरिस में बुलाया तब्बू परवीन का यह भी कहना है कि बच्चों को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हर कला को सीखना चाहिए और इसे सीखने के बाद आगे बढऩा चाहिए।

उन्होंने कलाकारों को लेकर यह कहा कि कला का प्रदर्शन करने के बाद कलाकार को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। कोई भी कला सीखने के लिए छोटी व बड़ी की परिभाषा आड़े आना गलत है। उनका कहना है कि 2017 में उन्होंने दुबई में प्रोग्राम देकर अपने शिष्यों को कत्थक नृत्य के महत्व को बताते हुए उनका आत्म विश्वास बढ़ाया था। जिसके बाद कोलकाता में तब्बू परवीन के सभी शिष्यो कृतिका भट्टाचार्य, युक्ता सिंह ठाकुर, अनुजा बाजपेयी, अक्षिता वर्मा, शताक्क्षी सोनी, आनंदिता कंजले, शौर्या सिंह ठाकुर, जया दीवान, अदिति होता, ईशा केशरवानी, विभूति शर्मा ने शानदार प्रस्तुती दी है। अब उन सभी का  पैरिस में चयन हुआ है जिससे आयात कत्थक डांस एकेडमी के सभी बच्चे काफी खुश है। तब्बू परवीन अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु और अपने माता पिता को देना चाहती है।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news