बालोद

अवैध शराब बिक्री की शिकायतें, रोष
04-Jan-2022 6:19 PM
अवैध शराब बिक्री की शिकायतें, रोष

दल्लीराजहरा, 04 जनवरी। राजहरा नगर के वार्डों में अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें मिल रही हैं। अनेक वार्ड मेंं पुराने कोचियों के अलावा कुछ महीनों से बेराजगार युवक भी सक्रिय हैं जो छुपकर अवैध शराब एवं गांजा बेचने का कारोबार कर रहे हैं। आरोपियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश है।

मामले में राजहरा आबकारी अधिकारी आरके भाण्डेकर ने कहा कि राजहरा के कुछ जगहों पर शराब बेचने की जानकारी मिली है। मुखबीर को लगा दिया गया है। वहीं उनकी टीम द्वारा अवैध शराब बेचने वालों पर नजर रखी जा रही है। कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। शासकीय मदिरा दुकानों से कोचियों द्वारा एक साथ 200-300 पौवा ले जाने की जानकारी गलत है।

 नया बाजार क्षेत्र मेें मुख्य मार्ग स्थित मकान मेें 100 रूपए पौवा के हिसाब से एक दिन में चार पेटी शराब खपाई जाती है और यही हाल वार्ड क्रमांक 25 में अनेक घरों, होटल व्यवसायों तथा वार्ड 22 के दो मकानों में देखने में आता है। जहां सुबह से देर रात तक मदिरा प्रेमियों को आवागमन लगा रहता है। इस तरह अवैध रूप से शराब बेचने के लिए उन्हें शासन के भट्ठी से रोजाना 300 से 400 पौवा शराब आसानी से उपलब्ध होने की बातेें भी सुनने को मिली है। 

गांजा का भी हो रहा अवैध कारोबार

नगर के वार्ड क्रमांक 1, 2, 5, 7, 16, 24 के आवासोंं, वार्ड क्रमांक 21 में पुराना आशा टाकीज के पीछे मोहल्ले में कई वर्षों से सक्रिय गांजा कारोबारी तथा वार्ड क्रमांक 12 में राजहरा डेम साइड बस्ती के व्यक्ति द्वारा गांजा का अवैध कारोबार कई वर्षों से चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news