रायगढ़

अवैध शराब भट्टी पर कार्रवाई करने पहुंचे टीआई
05-Jan-2022 4:42 PM
अवैध शराब भट्टी पर कार्रवाई करने पहुंचे टीआई

शराब बनाने रखा गया 47 बोरी महुआ पास किया गया नष्ट, अवैध शराब भट्टी धवस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जनवरी। 
जिले में अवैध रूप से शराब बनाने तथा बेचने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर लगातार कारर्वाइ की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू को उनके सक्रिय मुखबिर से सूचना मिली कि नेतनगर के जंगल में कुछ लोग महुआ शराब बना रहे हैं। सूचना पर चौकी के आरक्षक को लेकर टीआई उत्तम साहू नेतनागर के घने जंगल में पहुंचे। जहां गांव वालों और स्टाफ के साथ करीब 3 किमी  मीटर जंगल अंदर जाने के बाद एक स्थान पर अवैध रूप से महुआ शराब बनाने महुआ पास बोरी में एक_ा कर रखा हुआ था, पुलिस की भनक पाकर शराब बनाने वाले वहां से फरार हो गए थे।

टीआई उत्तम साहू और आरक्षक प्रकाश गिरी द्वारा करीब 47 बोरी महुआ पास को नष्ट किया गया और अवैध शराब भ_ी को धवस्त किया गया। पश्चात  टीआई उत्तम साहू ग्राम नेतनागर के प्रमुख व्यक्तियों से गांव एवं जंगल में शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई  की जावेगी बताये।

इस संबंध में गांव में मुनादी करने एवं अवैध गतिविधियों की सूचना देने कहा गया है। जूटमिल पुलिस द्वारा इसके पूर्व भी नेतनागर जंगल नदी किनारे हो रहे अवैध शराब भट्टी को तोडक़र तहस-नहस किया गया था। कई कार्रवाई में अवैध शराब बनाते पकड़े गये आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर जेल भी भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news