रायगढ़

सरकारी जमीन को स्वयं की बताकर बेचा, तीन पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज
05-Jan-2022 5:28 PM
सरकारी जमीन को स्वयं की बताकर बेचा, तीन पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जनवरी।
सरकारी जमीन को अपना बताकर धोखे से बेचने वाले के खिलाफ पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सुलोनी थाना पुसौर निवासी अवधराम पटेल पिता भूपदेव पटेल (61) द्वारा थाना चक्रधरनगर में दिये गये शिकायत पत्र पर महादेव अग्रवाल एवं धमेंद्र अग्रवाल, धमेंद्र की पत्नि पिंकी अग्रवाल सदर बाजार रायगढ थाना कोतवाली पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

आवेदक रिपोर्टकर्ता बताया कि केलो बिहार कालोनी रायगढ़ में रहने वाले महादेव प्रसाद अग्रवाल आ स्व ताराचंद अग्रवाल (77 ) उसके पुत्र धर्मेन्द्र अग्रवाल (55) और उसकी बहु पिंकी अग्रवाल (50 ) से इसके पुत्र भवानी पटेल की जान-पहचान वर्ष 2015 से है । 10 जुलाई 2015 को महादेव प्रसाद अग्रवाल, धर्मेन्द्र अग्रवाल और पिंकी अग्रवाल इसे रायगढ़ बुलाये और इसके पास छोटे अत्तरमुड़ा केलोबिहार आवासीय कालोनी के प्लाट नं. 40 रकबा 30.50 1500 वर्गफुट को 7,95,000 रूपये में बेचने का प्रस्ताव रखे। भूमि के संबंध में पूछताछ करने पर वे बताये कि उक्त प्लाट महादेव प्रसाद अग्रवाल के मालिकाना हक का है, जिसमें किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है, लेकिन अभी इसका लगान निर्धारित नहीं हुआ है, इसलिए इसकी रजिस्ट्री लगान निर्धारित होने के बाद ही हो सकेगी। उन लोगों ने बताया कि 2-3 माह के भीतर लगान निर्धारित हो जाएगा।  महादेव प्रसाद अग्रवाल, धर्मेन्द्र अग्रवाल और पिंकी अग्रवाल की बातों में यकीन करके सात लाख पंचानबे हजार रुपये की रकम का भुगतान कर दिया जिसके बाद वे लोग प्लाट का कब्जा दे दिये और गवाहों के सामने रकम पाने के बाद इकरारनामा भी निष्पादित किये। जब प्लाट का लगान निर्धारित होने में विलंब हुआ तो अवधराम पटेल कलेक्टरेट जाकर पता किये तो केलोबिहार स्थित प्लाट नं. 40 सरकारी नजूल जमीन होना पता चला।

तीनों सरकारी जमीन को अपनी जमीन होना बताकर सात लाख पंचानबे हजार रुपये की ठगी करने की लिखित शिकायत पर अनावेदकगण पर धारा 420,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news