रायगढ़

पंचायत उपचुनाव: मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण
05-Jan-2022 6:19 PM
   पंचायत उपचुनाव: मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खरसिया, 5 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2021-22 हेतु मतदान दलों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना है। इसी तारतम्य में 3 जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

गौरतलब है कि जिले में आगामी 20 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव होना है। इसके तहत जिला, जनपद पंचायत के रिक्त सदस्यों और ग्राम पंचायत के सरपंचों और पंचों के रिक्त पदों हेतु मतदान होगा। मतदान दलों को पूर्व की भांति ही प्रशिक्षण दिया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी तहसीलों के दो-दो मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण का आयोजन 3 जनवरी को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में किया गया था। उक्त प्रशिक्षण में डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल ने मास्टर ट्रेनरों को बहुत अच्छे ढंग से ट्रेनिंग प्रदान की और उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पांडे का उद्बोधन भी काफी सराहनीय रहा।

उप चुनाव के तहत खरसिया में भी एक ग्राम पंचायत के सरपंच और कुछ पंचायतों में पंचों का उप निर्वाचन होना है। इसी के मद्देनजर उक्त प्रशिक्षण में खरसिया तहसील से मास्टर ट्रेनर द्वय आनंद शंकर द्विवेदी और नरेंद्र चौधरी ने शामिल होकर प्रशिक्षण लिया। उन्होंने बताया कि उप चुनाव के लिए खरसिया तहसील के मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 7 जनवरी को और द्वितीय प्रशिक्षण 14 जनवरी प्रस्तावित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news