रायगढ़

मोटर साइकिल पर गांजा की तस्करी करते 2 पकड़ाए
07-Jan-2022 5:09 PM
मोटर साइकिल पर गांजा की तस्करी करते 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 जनवरी। 
रायगढ़ जिले से लगे ओडिसा से छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि आधे दर्जन से अधिक राज्यों में मादक पदार्थ गांजा चोरी छिपे तस्करी की जा जाती है। पुलिस की सक्रियता की वजह से कई मामले लगातार पकड़े भी जाते हैं, जिसमें पुलिस के द्वारा महंगी कार, ट्रक, बस एवं मोटर सायकलों में लाखों का गांजा पकड़ा जा चुका है। इसके बावजूद पुलिस की कोशिशों के बाद भी जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में पड़ोसी प्रांत से मादक पदार्थो की तस्करी लगातार जारी है। ताजा मामले में सरिया पुलिस ने एक बार फिर मोटर सायकल से गांजा की तस्करी करते दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से चार किलो गांजा बरामद किया है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 5 जनवरी की सुबह थाना प्रभारी सरिया उपनिरीक्षक केके पटेल को मुखबिर से सूचना मिला कि मोटर सायकल बजाज डिस्कवर में दो व्यक्ति गांजा लेकर सरिया के रास्ते सारंगढ़ की ओर जाने के लिये निकले हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनि के.के. पटेल हमराह स्टाफ के साथ कंचनपुर बेरियर में नाकेबंदी करने पहुंचे। पुलिस की एक टीम नवापारा मार्ग पर नाकेबंदी किया जा रहा था।

दोपहर करीब 01.35 बजे काला-लाल रंग के बजाज डिस्कवर सीजी 13 एसए - 2447 मोटर सायकल में आ रहे दो व्यक्ति जो अपने बीच में एक प्लास्टिक का बोरा रखे हुये थे। दोनों व्यक्तियों को बेरियर के पास रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम गरीब दास महंत उम्र 40 वर्ष ,राहुल भारती उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी ग्राम भोजपुर थाना सारंगढ जिला रायगढ का होना बताया। दोनों को मुख्य मार्ग पर रोकने का कारण बताकर पुलिस टीम द्वारा दोनों की तलाशी ली गई। उनके पास रखे एक हरा रंग का प्लास्टिक बोरा के अंदर रखा 02 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसका वजन कराने पर 04 किलो ग्राम गांजा कीमती 20,000 रूपये बताई जा रही है। आरोपीगण द्वारा ओडि़सा से गांजा लेकर सारंगढ़ ले जाना बताया। आरोपियों से 4 किलो गांजा एवं बजाज डिस्कवर मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियों पर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news