बलौदा बाजार

लवन तहसील दफ्तर दो कोटवारों के भरोसे चल रहा, पक्षकार परेशान
09-Jan-2022 4:33 PM
लवन तहसील दफ्तर दो कोटवारों के भरोसे चल रहा, पक्षकार परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 जनवरी।
बलौदाबाजार लवन तहसील क्षेत्र अन्तर्गत 75 गांव आते है। उप-तहसील से तहसील का दर्जा मिले करीब एक साल पूरा हो गया है। लेकिन यहां आज भी सुविधाएं नदारद है। तहसील ऑफिस में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ क्षेत्रवासियों एवं पक्षकारों को नहीं मिल रहा है। लवन तहसील ऑफिस को पूर्ण तहसील का दर्जा मिल जाने के बावजूद नकल शाखा, कानूनगो शाखा, नायब नाजीर व रजिस्ट्री कराने के लिए बलौदाबाजार तहसील ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है। जिसके कारण लोगों को समय के साथ पैसे की भी बर्बादी होती है।

तहसील क्षेत्र बड़ा होने के चलते सैकड़ों की संख्या में रोजाना पहुंचते है ग्रामीण
तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव के लोग सैकड़ो लोग प्रतिदिन पहुंचते है। तहसील ऑफिस में पीने के शुद्व पानी के साथ शौचालय की सुविधा का अभाव है। जिसकी वजह से पुरूर्षो के साथ-साथ महिलाओं को भी परेशानी होती है। तहसील परिसर में घास-फूंस उग आई है। जिसकी वजह से स्वच्छता पर भी ग्रहण लगा हुआ है।

कोटवारों के भरोसे चल रहा तहसील का काम-काज
उप-तहसील से तहसील का पूर्ण दर्जा मिले एक साल पूरा हो गए है। लेकिन यँहा स्टॉफ की कमी है। इस तहसील ऑफिस में एक क्लर्क, एक चपरासी, एक नायब तहसीलदार, एक तहसीलदार पदस्थ है। वर्तमान में लवन का तहसील ऑफिस कोटवारों के भरोसे चल रहा है। लवन तहसील में दो- तीन कोटवार मिल जायेंगे जो तहसील ऑफिस के राजस्व का कामकाज को संभालते है। वही, दो प्राइवेट कम्प्यूटर ऑपरेटर भी रखे गए है। जिसके द्वारा राजस्व प्रकरण का काम काज किया जाता है। यँहा कोटवारों की ड्यूटी लगाई जाती है, कोटवारो के भरोसे ही तहसील ऑफिस संचालित हो रही है।

तहसील ऑफिस में इतने पद होना जरूरी
पूर्ण तहसील में सहायक गे्रड-2 के 2 पद, सहायक ग्रेड-3 के 4 पद, मालजमादार 1 पद, चपरासी 2 पद, नायब तहसीलदार 2 पद, तहसीलदार 1 पद, नकल शाखा, काननगो शाखा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है। इसके लिए शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। इस संबंध में तहसीलदार चित्ररेखा चन्द्रवंशी व एसडीएम के मोबाईल से सम्पर्कं कर चर्चा करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news