बलौदा बाजार

ग्रामीणों को मिल रहा गंदा पानी, शिकायत पर कार्रवाई नहीं
09-Jan-2022 4:46 PM
ग्रामीणों को मिल रहा गंदा पानी, शिकायत पर कार्रवाई नहीं

कसडोल,  9 जनवरी।  ग्राम पंचायत पिसीद में एक बार फिर सरपंच सचिव की लापरवाही सामने आ रही है। महामाया पारा वाली लाइन ट्रक से धंस जाने से पाईप लाइन फट जाने की शिकायत ग्रामीण कर सरपंच, सचिव से कर रहे है, बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही अभी तक बनाया गया है जिससे ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर है,  तत्कालीन सचिव गैस राम गृतलहरे ने विगत दिवस 25 दिसंबर को प्रभार लिया है, प्रभार लेने के बाद आज तक कार्यलय नहीं आया,  जिससे ग्रामीण बहुत ज्यादा परेशान हैं, कोई भी काम नहीं हो पा रहा।  जिससे गॉव वाले  सरपंच सचिव से परेशान हो गए हैं और इस बार पंचों द्वारा ग्रामीणों सहित सीधे कलेक्टर से लिखित शिकायत करने के लिए सोच रहे हैं।

इस संबंध में  ग्रामीण हेमदास रामकुमार साहू  सत्य देव साहू संतोष साहू  और ग्रामीणों ने बताया कि दो महीने पहले पंच  मंजू सेन और सत्यभामा साहू  के द्वरा  नेहरू चौक में नाली मरम्मत कार्य कराया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news