बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में लॉक डाउन अफवाह
09-Jan-2022 9:11 PM
बलौदाबाजार में लॉक डाउन अफवाह

कसडोल, 9 जनवरी। ओमिक्रॉन के अंदेशा और बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या से जहां शासन प्रशासन सकते में हो गई है, वहीं नियमों के पालन में सख्ती लाने के संकेत मिले थे। इसी तारतम्य में बुधवार गुरुवार को बलौदाबाजार जिला में लाक डाउन की अंदेशा से व्यापारियों में स्टॉक जाम करने की प्रवृत्ति सामने आने लगी थी। होलसेल व्यापारियों में मॉल सप्लाई में कोताही स्टॉक जाम की ओर इंगित करने लगा था, किराना दुकान, पान ठेलों में, गुड़ाखू, सिगरेट, गुटखा आदि नशीली पदार्थों का भाव अचानक बढ़ा दिए गए थे। वहीं इन सामानों को आदतन नशेबाज कहीं नहीं मिलने के अंदेशे में जरूरत से ज्यादा खरीदते देखे गए थे ।

उपरोक्त संदर्भ में जिला कलेक्टर बलौदा बाजार सुनील जैन द्वारा लॉक डाउन के अफवाह पर विराम लगाते हुए कालाबाजारी एवम स्टॉक जाम पर कड़ाई बरतते हुए प्रशासनिक संयुक्त टीम बनाकर छापामारी के निर्देश से तुरंत मामला शांत हो गया और पूर्ववत सभी सामानों के भाव स्थिर हो गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news