बलौदा बाजार

धारा 144 लगे होने के बावजूद भीड़ एकत्रित कर कराई जा रही चंगाई सभा
10-Jan-2022 4:29 PM
धारा 144 लगे होने के बावजूद भीड़ एकत्रित कर कराई जा रही चंगाई सभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 जनवरी।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाए जाने के बावजूद ग्राम डमरू से लगे ताराशिव गांव में प्रार्थना सभा लगाकर माईक और डीजे बजाकर झाड़ फूक, जादू टोना करके भूत प्रेत भगाने और असाध्य रोगों को ठीक करने का झांसा भोले-भाले ग्रामीणों का पास्टर पादरियों द्वारा किया जा रहा है। जिसका गांव के लोगों ने विरोध किया और तत्काल विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी को सूचना दी गई, जिस पर उन्होंने तत्काल ग्राम डमरू विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं  अमित, पितांबर एवं अन्य को फोन कर ग्राम ताराशिव जाने और मामले की जानकारी लेकर खबर करने को कहा कार्यकर्ताओं द्वारा वहां पहुंचने पर पाया गया की बाहर से आए हुए कुछ लोगों के द्वारा गांव के सीधे सादे लोगों को यह कहा जा रहा था की हमारा ईशु की पूजा करने से असाध्य रोग ठीक हो गया, जिस पर वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं ने तुरंत फोटो विडियो बना लिया एवं इसकी सूचना अभिषेक तिवारी को दी। इस पूरे घटनाक्रम की जिलाअध्यक्ष ने एस पी दीपक झा जिला बलौदाबाजार- भाटापारा से संपर्क कर जानकारी दी मामले की गंभीरता को देखते हुए एस पी ने तुरंत पुलिस बल ग्राम ताराशिव रवाना कर दिया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बाहर से आए हुए लोगों को एवं घर के मालिक लक्ष्मिन केंवट को धारा 144 लगे होने के बावजूद घर मे भीड़ एकत्रित कर इस तरह के कार्य करने के लिए मना किया गया एवं दुबारा ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही गई। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री प्रशांत यादव भी मामले की भनक लगते ही कुछ लोगों के साथ पहुंच गए थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news