बालोद

पीएचई विभाग द्वारा बिछाई जा रही पाइप लाइन, गड्ढों से घट रही दुघर्टनाएं
21-Jan-2022 6:18 PM
पीएचई विभाग द्वारा बिछाई जा रही पाइप लाइन, गड्ढों से घट रही दुघर्टनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 21 जनवरी। नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डो में जल आवधन योजना के तहत पीएचई विभाग द्वारा बिछाई जा रही पाइपलाइन में लापरवाही पूर्वक गढ्ढा खोदने व उसे नहीं पाटनें का खामियाजा एक महिला को भुगतना पड़ा, जिससे वह पुल से 6 फीट नीचे जा गिरी।

जानकारी के अनुंसार 20 जनवरी को महिला बाल विकास विभाग की एक महिला कर्मचारी जो नगर के श्रमवीर चौक के पास बने पुलिया से नीचे बस्ती की ओर जाने वाले मार्ग पर पीएचई विभाग द्वारा जल आवधन योजना के तहत गढ्ढे खोदकर पाईप लाइन तो बिछाई जा रही है, परंतु संबंधित विभाग द्वारा उन गढ्ढों को पाटा नहीं जा रहा है। जिसके चलते उक्त महिला गढ्ढों से अपने आप को बचाते हुए सीधे पुल के नीचे जा गिरी, घटना के दौरान आसपास उपस्थित लोगो ने उक्त महिला को उठाकर सीधे पास के एक नीजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, वहीं जानकारी के अनुंसार यदि पुल के नीचे घटना स्थल पर कोई बड़ा पत्थर पड़ा होता तो शायद बहुंत बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता। नगर वासियों को शुद्व पेयजल आपूर्ति के लिए योजना के तहत विभिन्न वार्डों में पाइप लाईन बिछाने का काम किया जा रहा है, वहीं कई वार्डों में बने सीसी रोड को भी खोदकर पीएचई विभाग के ठेकेदार द्वारा पाइप लाईन तो बिछाई जा रही है, परंतु पाइप लाईन बिछने के पश्चात ठेकेदार द्वारा उक्त गढ्ढों को अच्छी तरह से भरने का काम नहीं किया जा रहा है। जिसका खामियाजा वाडवासियों व राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।

पालिका अध्यक्ष ने भी की थी शिकायत

पीएचई विभाग व संबंधित ठेकेदार द्वारा पाइप लाईन बिछाने के बाद गढ्ढों को नहीं भरने से हो रही दुघर्टनाओं को देखते हुए कुछ पार्षदों व नगर पालिका अध्यक्ष ने भी संबंधित विभाग को शिकायत की गई थी कि पाइप लाईन बिछाने के बाद गढ्ढों को अच्छी तरह से भरा जाए। गढ्ढों की वजह से दुघर्टनाएं हो चुकी है तो वहीं लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। बावजूद इसके संबंधित विभाग व बेखौफ ठेकेदार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। शायद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि और भी किसी बड़ी दुघर्टना होने का इंतजार संबंधित विभाग व ठेकेदार कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news