बालोद

आक्सीजन प्लांट लगने से राजहरा के लोगों को मिल रहा लाभ
22-Jan-2022 4:19 PM
आक्सीजन प्लांट लगने से राजहरा के लोगों को मिल रहा लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 22 जनवरी। 
क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया के र्निदेश पर कलेक्टर के र्निदेशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दल्लीराजहरा नगर के कोंडे पावर हाउस स्थित कोविड केयर सेंटर के संचालन हेतु विभिन्न चिकित्सकीय विशेषज्ञ के रिक्त पदों पर वांक इन इंटरव्यू 21 जनवरी से 4 फरवरी तक किया जाना है। मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दल्लीराजहरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए, क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने तत्काल कोंडे पावर हाउस स्थित बीएसपी के प्राथमिक शाला स्कूल के भवन को आंक्सीजन युक्त 100 बिस्तर का कोरोना केयर सेंटर प्रारंभ करवाया गया। जिसका लाभ राजहरा सहित आस पास के ग्रामीणों को मिला।

उन्होंने बताया कि उक्त कोरोना केयर सेंटर मे चिकित्सकों की कमी को देखते हुए कुछ दिनों पूव मंत्री भेंडिया ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जब तक शासन स्तर पर चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक जिला खनिज न्यास निधि से अविलंब विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए।

मंत्री के र्निदेश पर कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य विभाग को विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु र्निदेशित किया गया, जिस पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए निविदा जारी की गई है।
जिसमें मेडिसिन विशेषज्ञ हेतु 1, जनरल सर्जन हेतु 1, महिला रोग विशेषज्ञ हेतु 1, निश्चेतना विशेषज्ञ के लिए 1 एवं शिशु रोग विशेषज्ञ के लिए 1 चिकित्सक की नियुक्ति के लिए आदेश जारी किया गया है।

इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने कहा कि कोंडे पावर हाउस स्थित कोरोना केयर सेंटर मे कुछ माह पूव मंत्री अनिला भेंडिया के प्रयासों से ओपीडी प्रारंभ की गई थी, जहां लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व दवाइयां वितरित की जाती थी। राजहरा नगर में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने  कलेक्टर को र्निदेशित कर उक्त सेंटर मे तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने के लिए कहा गया।

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निविदा जारी की गई है और जल्द ही उक्त अस्पताल में विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हो जायेंगे, जिसका लाभ राजहरा सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।

वहीं उन्होंने कहा कि उक्त अस्पताल में रोगों से संबंधित उपकरणों, मशीनों को भी उपलब्ध करवाने की मांग मंत्री से की गई है, जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया गया है कि राजहरा व आस पास के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है और जल्दी ही वहां उपकरण व मशीनें उपलब्ध करवाई जावेगी। क्षेत्रीय विधायक के द्वारा उक्त अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध करवाये जाने पर राजहरा वासियों नें उनके प्रति आभार जताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news