बालोद

प्रसन्न वाटिका के शासकीय जमीन पर कब्जा, हटाने युकां ने सौंपा ज्ञापन
28-Jan-2022 3:19 PM
प्रसन्न वाटिका के शासकीय जमीन पर कब्जा, हटाने युकां ने सौंपा ज्ञापन

बालोद, 28 जनवरी। बालोद जिला युवक कांग्रेस द्वारा आज एक सर्राफा व्यापारी विकास श्री श्री माल के खिलाफ जमीन कब्जा किए जाने के मामले को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने बताया कि बालू शहर के सर्राफा व्यापारी श्रीश्री माल द्वारा प्रसन्न वाटिका के नाम पर ग्राम झलमला में राजस्व एवं वन विभाग के शासकीय जमीन पर विगत 5 वर्षों से कब्जा कर निजी उपयोग किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि यदि उक्त व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो युवा कांग्रेस द्वारा आगामी दिनों में आमरण अनशन किया जाएगा।

युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने बताया कि सरकारी जमीन में कब्जा खाली कराने की मांग लेकर आज हम लोग कलेक्टर के पास पहुंचे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि एक तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीब लोगों को जमीन देने का काम कर रहे हैं तो एक और बालोद ब्लाक के झलमला स्थित प्रसन्न वाटिका के नाम से खसरा नंबर 1233/1 रकबा 0.41 लगभग डेढ़ एकड़ की जमीन को कब्जा कर लगभग 5 साल से ऊपर हो गया है और इसका निजी उपयोग किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी युवा कांग्रेस द्वारा शिकायत किया गया था। जहां पर जमीन पर कब्जा पाया गया है और लगभग 36 वर्ग फीट में पक्का मकान भी पाया गया है, जिसका पंचनामा और सीमांकन भी हो चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news