रायगढ़

क्रिकेट सट्टा खिलाते, 1 गिरफ्तार
29-Jan-2022 2:33 PM
क्रिकेट सट्टा खिलाते, 1 गिरफ्तार

रायगढ़, 29 जनवरी। पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा पकडऩे का अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ को विभिन्न क्षेत्रों में लगाये संपर्क सूत्रों से जानकारी लेने लगाया गया है। इसी सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने शहर के पॉश एरिया में क्रिकेट सट्टा पर गाज गिराते हुए खाईवाल से दो मोबाईल, एलईडी टीवी तथा नगद 9 हजार रूपए जब्त किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को टीआई मनीष नागर को उनके सूत्र द्वारा सूचना दिया गया कि शहर के पॉश इलाके गौरीशंकर मंदिर रोड पर रहने वाले प्रतीक अग्रवाल द्वारा बीग बैश लीग के क्रिकेट मैच सिडनी सिक्सर्स व पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच ऑनलाइन मोबाइल पर सट्टा लिया जा रहा है। सूचना पर तत्काल टीआई नागर अपने टीम के साथ प्रतीक अग्रवाल के घर पर दबिश दिया गया, जहां सिडनी सिक्सर्स व पर्थ स्कॉर्चर्स के मैच के बीच प्रतीक अग्रवाल द्वारा मोबाइल पर सट्टा लगाने वालों से सट्टा नोट किया जा रहा था।

मौके पर कोतवाली पुलिस द्वारा 2 मोबाइल, एक पेन, एक कॉपी जिसमें सट्टा-पट्टी का विवरण लिखा है एवं सट्टा पट्टी में लगे रकम नगदी 9,000 को जब्त किया गया है। प्रतीक अग्रवाल के मोबाइल एवं बैंक खातों को चेक करने पर 19 खातों से करीब 3,22,000 का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है। बैंक खाते को होल्ड कराया गया है। आरोपी के खिलाफ 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news