रायगढ़

नावारपारा में उल्टा फहराया तिरंगा, प्रधान पाठक के खिलाफ शिकायत
29-Jan-2022 2:36 PM
नावारपारा में उल्टा फहराया तिरंगा, प्रधान पाठक के खिलाफ शिकायत

रायगढ़, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नावापारा में तिरंगा झंडा उल्टा फहराने का मामला सामने आया है। अब इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवापारा में 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला नावापारा में प्रधान पाठक एवं अन्य सम्मानीय जनों की उपस्थिति में तिरंगा झंडा का उल्टा फहराया गया था, जो कि राष्ट्र ध्वज का अपमान की श्रेणी में आता है।

इस संबंध में शिकायतकर्ता वेदप्रकाश गबेल निवासी मदनपुर का कहना है कि प्रधान पाठक, स्कूल शिक्षक एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में जिस प्रकार तिरंगा झंडे को उल्टा फहराया गया, वह निंदनीय है। स्कूली बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षकों के द्वारा जब इस तरह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया जाए, ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों के भविष्य को इन शिक्षकों के द्वारा कैसा गढा जाता होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
शिकायतकर्ता ने अनुविभागीय अधिकारी खरसिया को इस संबंध में शिकायत करते हुए प्रधान पाठक एवं स्कूल स्टाफ के जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news