रायगढ़

पुलिस व बैंक अफसरों ने की एटीएम की जांच
30-Jan-2022 6:57 PM
पुलिस व बैंक अफसरों ने की एटीएम की जांच

रायगढ़,30 जनवरी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंदकिशोर गौतम द्वारा खरसिया शहर के बैंक और एटीएम की सुरक्षा को लेकर बैंक प्रबंधकों को एडवाइजरी जारी कर खरसिया शहर में लगे 16 बैंकों के 17 एटीएम की जांच कर सुरक्षा मानक की रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है।

चौकी प्रभारी द्वारा जारी पत्र में विशेष रूप से एटीएम मशीन के ऊपर किसी प्रकार का स्कैनर आदि लगा न हो इसकी जांच सुनिश्चित करने कहा गया है। शनिवार को  पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से खरसिया शहर के एटीएम बूथ जाकर एटीएम के सुरक्षाकर्मी, एटीएम मशीन, सीसीटीवी कैमरों, अलार्म आदि उपकरणों की जांच की गई है। चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम द्वारा क्षेत्र के बैंक, एटीएम की सुरक्षा को लेकर उनका व्हाटस एप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें प्रतिदिन सुरक्षा संबंधी निर्देशों का आदान प्रदान बैंक व पुलिस अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।

पुलिस चौकी से बैंक व एटीएम में नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है। चौकी प्रभारी द्वारा बैंक प्रबंधन को एटीएम संचालन करने वाली कम्पनी को उनके सुरक्षाकर्मियों का पुलिस सत्यापन कराने कहा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news