रायगढ़

बकरी चरने के विवाद में पड़ोसी भिड़े, मामला पहुंचा थाने
30-Jan-2022 10:23 PM
बकरी चरने के विवाद में पड़ोसी भिड़े, मामला पहुंचा थाने

काउंटर एफआईआर, आरोपी गिरफ्तार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,30 जनवरी।
पड़ोसी के घर घुसकर बकरी चरने का विवाद थाने तक जा पहुंचा, पुलिस ने दोनों पड़ोसियों की काउंटर रिपोर्ट पर एफआई दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  

शुक्रवार को थाना कोतवाली में चांदमारी में रहने वाली चाँदनी परवीन (19 ) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि पडोसी मो जाकिर अंसारी घर में बकरी पाल कर रखे हैं, शनिवार की दोपहर उनकी बकरी घर आकर पपीता को खा गई, उनके पाली हुई बकरियां घर के पौधों को आये दिन नुकसान पहुंची है। उनको समझाने पर  मो. जमीर अंसारी घर आकर झगड़ा मारपीट किया। वहीं दूसरे पक्ष से मो. जाकिर अंसारी (52) की बेटी  शहजादी निशा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गयाकि पडोसी चांदनी और उसके भाई दानिश द्वारा उनके घर पर बकरी घुस जाने की बात को लेकर घर आकर मारपीट किया गया है। दोनों पक्षों के काउंटर रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस की महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर एवं स्टाफ द्वारा दोनों पक्षों के आरोपी मो. जाकिर अंसारी एवं चांदनी परवीन को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी दानिश फरार है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news