रायगढ़

सवा 5 लाख का 13 टन कबाड़ जब्त
30-Jan-2022 10:33 PM
सवा 5 लाख का 13 टन कबाड़ जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जनवरी।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर घरघोड़ा पुलिस ने अवैध कबाड़ परिवहन पर कार्रवाई करते हुए ट्रक से 13 टन कबाड़ जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी घरघोड़ा अमित सिंह द्वारा रेत के अवैध परिवहन एवं अवैध कबाड़ के परिवहन पर कार्रवाई के लिये लगाये गये मुखबिर द्वारा 28 जनवरी को सूचना दिया गया कि एक ट्रक में अवैध कबाड़ लोड़ होकर रायगढ़ की ओर जा रही है।

सूचना पर टीआई अमित सिंह द्वारा स्टाफ के साथ जामपाली मेन रोड़ जाकर वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान ट्रक क्र. सीजी-09-बी-0609 में लोहा कबाड (स्लेग) स्क्रेप से लदे मिला जिसके संबंध में वाहन चालक को बारिकी से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न देते हुए कबाड को जामपाली माईंस से लोड करना बताया।

 ट्रक में लदा लोहा अवैध कबाड़ में चोरी की संपत्ति होने की पूर्ण संदेह पर आरोपी वाहन चालक सुरेश कुमार यादव बड़ागांव थाना अतरअवलिया जिला आजमगढ़ (उ.प्र.) के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भा.द.वि. के तहत् कार्रवाई करते हुए डालाबाडी ट्रक क्र सीजी-09-बी-0609 में करीब 13 टन अवैध कबाड स्लेग लोहा कीमती करीबन 5 लाख 20 हजार  रूपये को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह के साथ सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, आरक्षक बीरबल भगत, नंदू पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा की सक्रिय भूमिका रही है। स्टाफ द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news