रायगढ़

साधु बनकर गांजा तस्करी, बंदी
31-Jan-2022 6:45 PM
साधु बनकर गांजा तस्करी, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 31 जनवरी। बरमकेला पुलिस ने साधु के वेश में गांजा तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से 14 किलो गांजा बरामद किया है। 

पुलिस के अनुसार 30 जनवरी की रात थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक ध्रुव कुमार मारकण्डे को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बरमकेला बस स्टैंड पर गांजा लेकर बस का इंतजार कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी गांजे की अफरा-तफरी होने के संदेह पर तत्काल स्टाफ को लेकर बरमकेला बस स्टैंड पहुंचे। बस स्टैंड पर एक साधु बोरी के ऊपर इन्वर्टर रखा हुआ खड़ा था। उससे पूछताछ करने पर अपना नाम अरूण पंचाल (52) चिरगांव रेल्वे स्टेशन के पास थाना चिरगांव जिला झांसी (यूपी) बताया और इन्वर्टर लेकर झांसी जाना बताया।

पुलिस को संदेह होने पर उसके पास रखे इन्वर्टर को गवाहों के समक्ष चेक किये, जिसके अंदर गांजा रखा हुआ मिला, इन्वर्टर के नीचे रखे बोरी में भी गांजा रखा हुआ था, जिनका वजन कराने पर कुल 14 किलो गांजा कीमती 70,000 रूपये का पाया गया। आरोपी पर थाना बरमकेला में 20(बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मारकण्डे, प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय, आरक्षक तरूण महिलाने, विजय यादव, नंद कुमार चैहान की अहम भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news