रायगढ़

चौकी प्रभारी ने बांटे कम्बल व गर्म कपड़े
01-Feb-2022 4:49 PM
चौकी प्रभारी ने बांटे कम्बल व गर्म कपड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 फरवरी । 
कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण का जिम्मा संभालने वाली पुलिस सामाजिक सरोकार निभाते हुए इस कंपकंपाने वाली ठंड में रात्रि गश्त दौरान बेसहरा व जरूरतमंदों में कम्बल व गर्म कपड़ों का वितरण कर रही है।
चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम एवं उनके स्टाफ द्वारा स्थानीय फर्म-कृष्णा कलेक्शन के सहयोग से प्राप्त कम्बल व गर्म कपड़ों को पिछले करीब 20-25 दिनों से लगातार गश्त दौरान रेलवे स्टेशन, चौक- चौराहों पर बेसहरा लोगों में वितरण किया जा रहा है। चौकी प्रभारी बताये कि न केवल जरूरतमंद बल्कि जो भी असहाय दिखता है उसे कम्बल वितरण करते है, कई बाद रेल्वे स्टोशन पर बिना गर्म कपड़ों के ट्रेन का इंतजार करते सामर्थ व्यक्तियों ने भी पुलिस को कम्बल बांटते देख कम्बल मांगकर उपयोग किये।

वैसे मौसम चाहे सर्दी, गर्मी या बरसात का हो पुलिस को इलाके में गश्त करनी पड़ती ही है और गश्त दौरान कड़ाके की सर्दी का अनुभव कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा जरूरतमंदों की तकलीफों का अहसास कर उनमें कम्बल, गर्म कपड़ों के वितरण करने की सराहना लोगों द्वारा की जा रही है। अब तक सैकड़ों की संख्या में कम्बल का वितरण चौकी क्षेत्र में  प्रभारी के साथ उनके स्टाफ द्वारा किया जा चुका है, जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news