रायगढ़

सामुदायिक भवन व तालाब की सफाई
02-Feb-2022 2:43 PM
सामुदायिक भवन व तालाब की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 फरवरी ।
नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे एवं विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह व पार्षदों की उपस्थिति में नगर के महत्वपूर्ण स्थल सामुदायिक भवन एवं जेल पारा तालाब पार की सफाई विशेष अभियान के तहत किया गया। सोनी अजय बंजारे ने कहा कि स्वच्छता अभियान को जोर-शोर से जारी रखकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में शहर को अव्वल बनाने शहर में प्लास्टिक बंद कर, अन्य विकल्पों को अपनाने, कचरा न देने वालों को नामांकित कर कार्रवाई करने के साथ ही, सेनेटरी वेस्ट और ई वेस्ट के कलेक्शन और प्रबंधन पर विशेष जोर दिया।

विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में शहर को स्वच्छ, सुंदर और अव्वल स्थान पर लाने में सहयोग प्रदान करने की अपील जनता से किए।
एक विशेष महासफाई अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, वार्ड पार्षद सुनील यादव, पार्षद शुभम वाजपेई, पार्षद सरिता गोपाल, शंकर चंद्रा, राम प्रसाद यादव, कांग्रेसी नेता प्रमोद मिश्रा, दामोदर देवांगन, लाला साहब, विकास मालाकार, शुभम यादव, विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे, उप अभियंता तारकेश्वर नायक एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह उपस्थित थे।

संजय सिंह ने कहा कि सार्वजनिक व व्यवसायिक क्षेत्र में लगे डस्टबिन के बावजूद कचरा बाहर फेंकने और फैलाने वाले पर कड़े जुर्माने लगाने तथा सप्ताह में स्वच्छता पर कम से कम 1 दिन हर घर से एक व्यक्ति के स्वच्छता श्रमदान कर जागरूक करने की बात उन्होंने कही, वहीं उप अभियंता तारकेश्वर नायक ने कहा कि सब्जी विक्रेता के प्लास्टिक के अधिकाधिक उपयोग पर पाबंदी लगाने के साथ ही झोला में ही सामान देने एवं झोले का शुल्क जोडक़र सामान देने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news