रायगढ़

भारी वाहनों की आवाजाही व्यवस्थित कर जल्द शुरू होगा सूरजगढ़ रोड का निर्माण
02-Feb-2022 2:45 PM
भारी वाहनों की आवाजाही व्यवस्थित कर जल्द शुरू होगा सूरजगढ़ रोड का निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 फरवरी। 
सूरजगढ़ अप्रोच रोड निर्माण के संबंध में लो.नि.वि.रायगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि पडिगांव-सूरजगढ़ पहुंच मार्ग लंबाई 3.40 कि.मी.निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति 629.31 लाख रुपये 23 फरवरी 2021 को सीजीआरआईडीसीएल अंतर्गत प्राप्त हुई है। निविदा पूर्ण कर 12 अक्टूबर 2021 में अनुबंधक को कार्यादेश जारी किया गया है तथा अनुबंधित समयावधि 9 माह अर्थात 11 जुलाई  तक है।

वर्तमान में चन्द्रपुर स्थित महानदी पुल में पुल के गेप में स्लेब में स्लेब, स्पानशन ज्वाईट एवं बेरिंग बदलने का कार्य प्रगति पर है तथा मरम्मत कार्य में लगभग 6-7 माह की अवधि लग सकता है। इसलिए उक्त पुल में भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।

जिसके कारण पडिगांव-सूरजगढ़ मार्ग में भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है जबकि यह मार्ग भी सीजीआरआईडीसीएल अंतर्गत पुर्ननिर्माण के लिए स्वीकृत है। मार्ग में भारी वाहनों के निरंतर आवागमन होने के कारण मार्ग में पुर्ननिर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। यदि वर्षा ऋतु के पूर्व मार्ग का पुर्ननिर्माण नहीं हो पाता है तो मार्ग में यातायात बाधित हो सकता है।

कलेक्टर रायगढ़ से हुई चर्चानुसार पडिगांव-सूरजगढ़ मार्ग में प्रातरू 8 बजे से शाम 8 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन बंद कर छोटी वाहनों को मार्ग के एक साईड चलाया जा सकता है। ताकि स्वीकृत मार्ग का पुर्ननिर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news