रायगढ़

धरमजयगढ़ वनमंडल में हाथियों की मौजूदगी
03-Feb-2022 2:50 PM
धरमजयगढ़ वनमंडल में हाथियों की मौजूदगी

अलग-अलग जगहों पर 21 हाथी कर रहे विचरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  
रायगढ़, 3 फरवरी।
धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर 21 हाथी विचरण कर रहे हैं जिसे लेकर प्राभावित इलाके के ग्रामवासी भय के साथ चिंतित भी हैं।
धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत करीब ऐसा कोई भी दिन नही होगा की हाथी मौजूदगी की जानकारी वन विभाग के रिकार्ड में निरंक रहा हो लगातार क्षेत्र में हाथी से फसल नुकसानी व मकान तोडऩे की खबर आ रही है, हालांकि विभाग की ओर से लगातार हाथी प्रभावित इलाकों में जागरूकता के मद्देनजर लोगों को हाथी आमद की खबर दी जा रही है, ताकि जान माल की नुकसानी पर अंकुश लग सके। फिर भी प्रभावित ग्रामवासी हाथी को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से कहीं रात भर रतजगा करने को मजबूर हैं। तो कहीं फसल नुकसानी को लेकर किसान चिंतित हैं।

मौजूदा समय मे विभागीय जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर 21 हाथी विचरण कर रहें हैं छाल रेंज के लोटान 484 आर एफ जंगल में 1 छाल के 512 आर एफ जंगल में 1, हाटी 551 पीएफ जंगल में 1, महाराज गंज के 545 पीएफ जंगल में 1, धरमजयगढ़ वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ओंगना के 396 आर एफ जंगल में 1, हाथी तो वहीं पोटिया के 396 आर एफ जंगल में 11 के दल में हाथी घूम रहे हैं।

इसके अलावा कापू वन परिक्षेत्र के कापू 18 आर एफ में 1 और अलोला के 24 आर एफ जंगल में 1 हाथी इस तरह पूरे वनमंडल क्षेत्र के तीनो दिशाओं में 21 की संख्या में अलग अलग जगहों पर हाथी विचरण कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news