रायगढ़

अवैध शराब बिक्री करते 2 महिला व युवक गिरफ्तार
03-Feb-2022 2:54 PM
अवैध शराब बिक्री करते 2 महिला व युवक गिरफ्तार

  31 लीटर महुआ शराब की जब्ती  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 फरवरी।
ग्राम कुकरीझरिया में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री की सूचना पर शराब रेड कार्रवाई किया गया। थाना प्रभारी खरसिया को सूचना मिली थी कि गांव के गोविंदा धनवार, महिला वृंदावती धनवार तथा जगमति धनवार अवैध रूप से घर पर महुआ शराब की बिक्री करते हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा इन्हें तलब कर इनसे शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ किया गया जो अपने घर से हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब लाकर थाना प्रभारी के समक्ष पेश किए। आरोपी गोविंदा धनवार पिता गणेश धनवार (22)द्वारा 8 लीटर महुआ शराब, आरोपिया वृंदावती धनवार पति स्वर्गीय श्याम कुमार धनवार द्वारा 20 लीटर महुआ शराब एवं जगमति धनवार द्वारा 3 लीटर महुआ शराब पेश किए जाने पर पुलिस द्वारा विधिवत गवाहों के समक्ष जब्ती कर आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई  किया गया है।

कार्रवाई दौरान थाना प्रभारी को सूचना मिली कि गांव के बाहर नाला किनारे कुछ लोग अवैध रूप से महुआ शराब बनाते हैं, तत्काल थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ मौके पर दबिश दिया गया, जहां शराब बनाने वाले भाग गए थे। थाना प्रभारी खरसिया एवं उनके स्टाफ द्वारा अवैध महुआ शराब भ_ी को तोडक़र शराब बनाने के लिए रखे गये करीब 10 क्विंटल महुआ पास का नष्टीकरण किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news