रायगढ़

फेसबुक में दोस्ती, वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर सवा लाख ठगे
04-Feb-2022 3:45 PM
फेसबुक में दोस्ती, वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर सवा लाख ठगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 फरवरी
। इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में कुछ लोग अपनी निजी तथा व्यावहारिक जीवन की जानकारियों अनजान लोगों से साझा कर देतें हैं जिससे अपराधिक किस्म के लोग इसका दुरुपयोग कर उन्हें आसानी से धोखा दिया जाता है। कई बार यह मानसिक और आर्थिक रूप से हानि पहुंचाने वाला होता है। ठगी का मास्टरमाइंड आरोपी चंद्रकांत चैहान, रायगढ़ की युवती को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर युवती से 1.28 लाख रूपये अपने अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कराया था। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  पडि़त युवती द्वारा 16 दिसंबर को थाना कोतवाली में आवेदन दिया गया कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक मैसेंजर पर उससे चंद्रकांत चौहान से परिचय हुआ। चंद्रकांत चौहान स्वयं को कोरबा का रहने वाला तथा मंत्रालय में परिचय के लोग हैं जिनके जरिए वह किसी को भी शासकीय नौकरी दिला सकता हैं। चन्द्रकांत युवती को भरोसा दिलाने व्हाट्सएप में वन विभाग की वैकेंसी भेजा और युवती से उसका बायोडाटा भेजने बोला। उसके कहने पर युवती अपना बायोडाटा वन विभाग के लोकपाल पद के लिए व्हाटसअप पर भेजी। अब चंद्रकांत चैहान युवती को नौकरी लगाने के एवज में128000 गूगल पे अकाउंट से ट्रांसफर कराने बोला जिसकी बातों में आकर युवती रूपये ट्रांसफर कर दी। युवती को भरोसा दिलाने चौहान एक फर्जी आदेश पत्र उसे भेजा। काफी समय बाद युवती को नौकरी का कॉल लेटर नहीं आने पर उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने कोतवाली थाने में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया।  

अपराध विवेचना दरम्यान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा अज्ञात आरोपी के संबंध में उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग कर अपने मुखबिरों का जाल बिछाकर आरोपी की पतासाजी की गई, जिस पर आरोपी चंद्रकांत चैहान के कोरबा से उड़ीसा भाग जाने की जानकारी मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम भेजा गया। पुलिस टीम को आरोपी चंद्रकांत  चौहान निवासी बिरकोना थाना बाकीमोंगरा जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) को पकडऩे में सफलता मिली है। ठगी के मास्टरमाइंड चंद्रकांत चौहान द्वारा रूपये खर्च करना बताया, पुलिस द्वारा उसकी मोबाइल जब्ती की गई है, जिसके जरिये वह मेसेंजर व व्हाटसअप का प्रयोग करता था। आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से न करें दोस्ती- पुलिस
एडिशनल एसपी रायगढ़ लखन पटले द्वारा आमलोगों से सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी, निजी डॉक्यूमेंट शेयर नहीं करने की अपील किया गया है, साथ ही किसी भी प्रकार की ठगी होने पर नजदीकी थाना चैकी में रिपोर्ट कर पुलिस सहायता लेने कहा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष नागर, उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा, प्रधान आरक्षक श्यामदेव  साहू, नंदू सारथी, विक्रम चैरसिया की अहम भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news