रायगढ़

15 लाख के गुम मोबाइल मिले, मालिकों को सौंपा
05-Feb-2022 4:10 PM
15 लाख के गुम मोबाइल मिले, मालिकों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 फरवरी ।
जिले की सायबर सेल रायगढ़ के निरंतर प्रयास से पिछले दो माह में गुम हुये सैकड़ो मोबाइलों को ट्रैक करने में सफलता मिली है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने 105 लोगों को उनके गुम या चोरी किये गए मोबाईल को वापस सौंपा है। बांटे गए 105 मोबाईल की कीमत लगभग 15 लाख रूपये बताई जा रही है। जिले में यह दूसरा मामला है जब पुलिस ने बड़ी रिकवरी करके लोगों को राहत दिलाई। इससे पहले खरसिया में अब तक की सबसे बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए लगभग 15 से 20 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी बरामद करके खरसिया पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ा था और अब चोरी व गुम हुए मोबाईल बरामद करके लोगों को सौंपे गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने खरसिया व साईबर सेल की टीम को बधाई देते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।    

सायबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो माह के अंतराल में प्रदेश के कई जिलों समेत सीमावर्ती राज्य ओडि़शा, झारखंड, एमपी तथा पश्चिम बंगाल, बिहार से गुम हुये 102 मोबाइलों को रिकवर किया गया है, जिनका वर्तमान में बाजार मूल्य लगभग 15,08,000 (पन्द्रह लाख आठ हजार रूपये) है। बरामद मोबाइलों में कुछ मोबाइल चोर कर उपयोग में लाये जा रहे थे, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर संबंधित थाना कोतवाली, घरघोड़ा एवं दिगर जिले में आरोपी पर अपराध दर्ज कराया गया था।  
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना एवं प्रशिक्षु आईपीएस  प्रभात कुमार द्वारा आज पुलिस कार्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गुम मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल वापस लौटाया गया, जिन्हें दोबारा नहीं गुमाने की समझाश दिये।
एसपी मीणा बताया कि किसी और की मोबाइल का प्रयोग करना गैरकानूनी है यदि किसी को गुम मोबाइल मिलता है तो नजदीकी थाने, साइबर सेल में जाकर जमा कर दें। अपने गुम मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामी काफी खुश नजर आये। कुछ ने कहा कि उन्हें मोबाइल दुबारा मिलने का विश्वास नहीं था, कुछ ने बताया कि मोबाइल पर कई सारे नीजी डक्युमेंट थे, जो गलत हाथ में न जाये  इसे लेकर चिंतित थे, बहर-हाल सभी एसपी अभिषेक मीना एवं उनके साइबर सेल स्टाफ का शक्रिया कर मुस्कान के साथ पुलिस कार्यालय से गये।

साइबर सेल के प्रयासो से अब तक 900 से अधिक गुम मोबाइल स्वामियों को वापस किये जा चुकें है। साइबर सेल की टीम पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले के मार्गदर्शन पर कार्रवाई कर रही है। अब तक के मोबाइल रिकव्हर करने साइबर सेल की टीम में शामिल प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक बृजलाल गुर्जर, धनंजय कश्यप, प्रशांत पंडा एवं महिला आरक्षक मेनका चैहान का सराहनीय योगदान रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news