रायगढ़

गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क होंगे विकसित, पारंपरिक व्यवसायों को भी मिलेगी जगह
05-Feb-2022 4:53 PM
गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क होंगे विकसित, पारंपरिक व्यवसायों को भी मिलेगी जगह

रायगढ़, 5 फरवरी ।  कलेक्टर भीम सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आजीविका संवर्धन से जुड़े विभागों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर  ने मुख्यत विभागीय योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और गौठानों में संचालित होने वाली गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजना के तहत गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) विकसित किये जायेंगे जिसमें पारंपरिक व्यवसायों को सहेजने संवारने की पहल भी की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न समूहों के बांस, मिट्टी से बने उत्पाद, तेल पेराई जैसे पारंम्परिक कार्यो को गौठानों की मल्टी एक्टीविटी में शामिल किया जाए।

इन एक्टीविटी के लिए आवश्यक उपकरण खरीदी के निर्देश भी उन्होंने दिए। कलेक्टर ने कहा कि रीपा के तहत गौठानों को उत्पादन एवं इनोवेटिव गतिविधियों को शामिल किया जाए।
इस दौरान कलेक्टर ने नाबार्ड के अधिकारी को प्रोसेसिंग यूनिट से संबंधित प्रपोजल तैयार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने गौठानों में बनने वाले उत्पादों की गुणवत्ता के साथ मार्केटिंग दिशा में व्यवस्थित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि समूह को बेहतर लाभ मिल सके।  

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, संयुक्त कलेक्टर डिगेश पटेल, सहायक संचालक जिला पंचायत महेश पटेल, सहायक संचालक मत्स्य एम.के.पाटले, पशुपालन डॉ. आरएच पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिवासी अविनाश श्रीवास, उप संचालक रेशम  कंवर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news