रायगढ़

केलो, मांड व महानदी में रेत की तस्करी करते दो दर्जन से अधिक वाहन जब्त
05-Feb-2022 5:29 PM
केलो, मांड व महानदी में रेत की तस्करी करते दो दर्जन से अधिक वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 फरवरी ।
रायगढ़ जिले में पुलिस द्वारा रेत तस्करों पर लगातार कार्रवाई जारी है और अब तक दो दर्जन से भी अधिक टैक्टर व कई डंपर जब्त किये जा चुके हैं और इनके चालकों के साथ साथ तस्करी करने वाले ठेकेदारों पर भी नकेल कसी जा रही है।
जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश मिलने के बाद अलग अलग थानों के प्रभारियों द्वारा अपने अन्य कार्यो के साथ साथ बड़े पैमाने पर रेत तस्करों के उपर कार्रवाई की है, जिसमें दो दर्जन से भी अधिक रेत से भरे टैक्टर ट्राली तथा डंपर पकड़ में आए है और लगातार इस संबंध में कार्रवाई भी जारी है।

बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि रायगढ़ जिले में तीन प्रमुख नदियां है, जिसमें केलो, मांड व महानदी और इसके किनारों से बड़े पैमानों पर रेत होनें के चलते तस्कर लगातार रेत की तस्करी कर रहे थे। इससे पहले भी पुलिस इनके उपर समय समय पर कार्रवाई कर रही थी और अब मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के बाद खनिज विभाग से हटकर अवैध उत्खनन व रेत तस्करी पर एक के बाद एक पुलिस टीम कार्रवाई कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news