रायगढ़

बजट में गरीब मजदूर किसान का ध्यान नहीं उत्तरी
06-Feb-2022 3:18 PM
बजट में गरीब मजदूर किसान का ध्यान नहीं उत्तरी

सारंगढ़, 6 फरवरी । विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट बेहद ही दुखद है। इस बजट से लोगों में काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन उम्मीदों पर पानी फिर गया। केंद्र की मोदी सरकार की दसवीं बजट भी केवल घोषणाओं का ढोल पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। बड़ी-बड़ी घोषणाओं वाले इस बजट में आम लोगों को राहत नहीं दिया गया है। मोदी सरकार का यह बजट जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया। कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों ने बड़ी उम्मीदें सजा रखी थी कि बजट में ना तो युवा वर्ग के लिए  न किसानों के लिए, न गरीबों के लिए, ना ही मजदूरों के लिए कोई बात कहीं गई है। सरकार ने केवल अमीरों को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया है, यहां तक की आयकर दाताओं के लिए भी कुछ नहीं इस बजट में दिखाई देती है। रेलवे को लेकर की गई घोषणाएं भी सारंगढ़ क्षेत्र वासियों को दुखी करने वाला बजट है। विधायक जांगड़े ने कहा कि पिछली घोषनाएं अब तक पूरी नहीं हो पाई है और नई घोषणाओं का झुनझुना जन सामान्य को मोदी सरकार ने थमा दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news