रायगढ़

कौआताल में बनेगा बलदेव रंगमंच-अहिल्या सामुदायिक भवन
07-Feb-2022 3:12 PM
कौआताल में बनेगा बलदेव रंगमंच-अहिल्या सामुदायिक भवन

भूपेश, चंद्रदेव, उत्तरी का ग्रामीणों ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 7 फरवरी।
कौआताल के ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आभार पत्र प्रेषित किया। संसदीय सचिव चंद्र देव राय एवं सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े की अनुशंसा पर कौआताल की अहिल्या तिवारी की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए उनके नाम पर सीएसआर मद से समुदायिक भवन एवं उनके पति स्व. बलदेव प्रसाद तिवारी के नाम पर रंगमंच स्वीकृत किये हैं। जिस पर कौवाताल के तिवारी परिवार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय, विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े के प्रति आभार व्यक्त किया है।

विदित हो कि अहिल्या तिवारी के तेरहवीं  कार्यक्रम में संसदीय सचिव चंद्र देव राय एवं सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं चंद्रपुर क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार सम्मिलित हुए थे । ग्रामवासियों की मांग पर संसदीय सचिव द्वारा बजरंगबली मंदिर के सामने एक रंगमंच तथा एक सामुदायिक भवन निर्माण किए जाने की अनुशंसा की गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुमति से कलेक्टर रायगढ़ भीम सिंह के द्वारा 5 लाख सामुदायिक भवन के लिए स्वीकृत किया एवम् 5 लाख से बजरंग बली मंदिर के सामने नागरिकों के कीर्तन भजन करने के लिए रंगमंच निर्माण किया जाएगा। जिसका उपयोग ग्राम में आने वाले साधु संतों के निवास व सामाजिक आयोजन हेतु उपयोग किया जाएगा ।

दीपक तिवारी पूर्व सचिव अधिवक्ता संघ सारंगढ़ ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य किए जाने से अहिल्या तिवारी की स्मृति अक्षुण्ण रहेगी, जो हमें उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
स्व.अहिल्या तिवारी, बलदेव तिवारी के बेटे जुगल तिवारी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े व संसदीय सचिव चंद्र देव राय का लोगों के प्रति जुड़ाव और क्षेत्रीय विकास के प्रति समर्पित होने का परिचय है। उक्त विकास कार्य होने से ग्रामवासियों को एक मंच व एक सामुदायिक भवन मिलेगा, जिसका ग्रामीण उपयोग करते रहेंगे।

कौवाताल के वेदपाठी व्यासपीठ शान्ति स्वरूप तिवारी, हेमंत तिवारी, उपेन्द्र तिवारी एवं रोशन तिवारी, रविशंकर तिवारी, मारुति शरण , राकेश, दुर्गेश पाण्डेय ने बताया कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, विधायक उतरी गनपत जांगड़े को आभार पत्र भी ग्रामवासियों द्वारा प्रेषित किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news