रायगढ़

सुबह 10 बजे से कार्यालयों का संचालन करने के निर्देश
09-Feb-2022 3:12 PM
सुबह 10 बजे से कार्यालयों का संचालन करने के निर्देश

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक  

रायगढ़, 9 फरवरी।  कलेक्टर  भीम सिंह ने मंगलवार को समय-सीमा की वर्चुअल बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही जारी रखने के निर्देश खनिज अधिकारी व सभी एसडीएम को दिए। साथ ही उन्होंने रेत को निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराने के निर्देश सभी खदान संचालक व ट्रांसपोर्टर्स को देने के लिए कहा तथा इसकी नियमित निगरानी करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने शासन के नये निर्देशों के तहत कार्यालयीन समय में हुए फेरबदल के मद्देनजर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सुबह 10 बजे तक कार्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थित होने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सभी जिला अधिकारियों एवं समस्त एसडीएम को मॉनिटरिंग करने के लिए कहा तथा उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए।

उन्होंने पुलिस तथा आरटीओ विभाग को ओव्हर लोडिंग वाहनों पर लगातार कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए।
बैठक में  निगम आयुक्त एस.जयवर्धन, डीएफओ धरमजयगढ़  मणिवासगन एस,  प्रणय मिश्र, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, आर.ए.कुरूवंशी  उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने रायगढ़ में शुरू की गई टेक्सटाईल यूनिट संचालन की भी समीक्षा की। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि मशीनों के इस्टालेशन के साथ-साथ प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं द्वारा काम शुरू किया जा रहा है। कलेक्टर  ने उद्योग विभाग के अधिकारी को जिले में संचालित उद्योगों से यूनिफार्म सिलाई के आर्डर लेने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूली यूनिफार्म सिलाई के लिए यूनिट का पंजीयन हथकरघा विभाग में भी करवाने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने सूरजगढ़-पडिगांव अप्रोच रोड के निर्माण के संबंध में ईई पीडब्लूडी से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि चंद्रपुर पुल में निर्माण कार्य चलने के कारण इस मार्ग पर टे्रफिक का अत्यधिक दबाव है इसको देखते हुए सुबह 8 से रात 8 बजे तक भारी वाहनों वाहनों का आवागमन बंद कर छोटी वाहनों को मार्ग के एक साइड चलाते हुए निर्माण कार्य शुरू करने की कार्ययोजना बनायी गयी है।

इसमें यात्री बसों का आवागमन उनके समयानुसार होता रहेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने पुलिस विभाग से समन्वय कर ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू बनाये रखते हुए अप्रोच रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news