रायगढ़

विधायक की पहल से जनपद में राशन कार्ड बनना शुरू
09-Feb-2022 3:13 PM
विधायक की पहल से जनपद में राशन कार्ड बनना शुरू

सारंगढ़, 9 फरवरी। छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े जांगड़े की पहल से अब जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड बनाने का कार्य सारंगढ़ जनपद पंचायत व खाद्य विभाग में शुरू हो चुकी है।
उल्लेखनीय हो कि इसके पूर्व जनपद पंचायत में राशन कार्ड बनाने की आईडी बंद पड़ी थी विधायक उतरी जांगड़े ने क्षेत्रवासियों की मांग पर पुन: नया राशन कार्ड बनाने शासन स्तर पर पहल की है जिसका कार्य शुरू हो चुका है छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जनपद स्तर में राशन कार्ड बनाए जाएंगे। विधायक उतरी जांगड़े ने समस्त क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है की छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना को अधिक से अधिक लोगों को पहुंचा कर लाभ दिलाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनाने ग्रामीण स्तर एवं जनपद स्तर में दलाल सक्रिय रहते हैं, जिनसे सभी नागरिक गण बच के रहें और शासन की योजना लाभ आसानी से लेने अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news