रायगढ़

विधायक लालजीत की कार्यशैली से कार्यकर्ता लाल जनता बेहाल-अरुण धर
09-Feb-2022 5:03 PM
विधायक लालजीत की कार्यशैली से कार्यकर्ता लाल जनता बेहाल-अरुण धर

सडक़ों की दुर्दशा ऐसी कि धरमजयगढ़ विस होकर गुजरना पसंद नहीं करती जनता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 फरवरी।
जिला भाजपा महामंत्री अरुण धर दीवान ने स्थानीय कांग्रेस विधायक लाल जीत राठिया की कार्यशैली को संदेह के कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में यह कैसा विकास है कि कार्यकर्ता लाल हो रहे और जनता बेहाल सडक़ो की ऐसी दुर्दशा है कि आम जनता धर्मजयगढ़ विधानसभा होकर गुजरने की बजाय लैलूंगा विधानसभा होकर गुजरने के विकल्प का चयन करती है।

पिछले आठ सालों में सडक़ दुर्घटना में मौतों का आंकड़ा तीन गुना बताते हुए भाजपा नेता अरुण धर दीवान ने कहा कि लालजीत राठिया की विधायकी को आठ बरस हो चुके पिछले तीन दशकों में पिता 27 बरस विधायक और मंत्री रहे और बेटे लालजीत की विधायकी को आठ साल हो चुके लेकिन धर्मजयगढ़ विधान सभा पिछड़ेपन के दंश से नहीं उबर पाई है , जिले के इस विधानसभा की सडक़े सबसे अधिक जानलेवा है। आश्चर्य की बात यह है कि एसईसी एल की बरौद बिजारी जामपाली छाल सहित एनटीपीसी तिलाइपाली की निजी खदान धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत आती है। धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र  सीएसआर व माइनिंग में जिले का  सबसे बड़ा कमाऊ पूत है उसके बावजूद इस राशि का सदुपयोग क्षेत्र के विकास में नहीं हो पा रहा।
इसके लिये विधायक लालजीत राठिया की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराते हुए जिला महामंत्री अरुण धर दीवान ने कहा सीएसआर खनिज मद की राशि पर पहला हक धर्मजयगढ़ विधानसभा का है लेकिन विधायक की नासमझी की वजह से यह राशि धर्मजयगढ़ क्षेत्र की बजाय अन्य क्षेत्रों में खर्च हो रही है।

कोयले की पाँच पांच खदानों की वजह से सडक़ों पर डंपरों का अंतहीन दवाब झेलने वाली जनता न केवल धूल खाने की मजबूर है बल्कि जर्जर सडक़ो की वजह से जान देने के लिए विवश भी है, धर्मजयगढ़ विधानसभा छग की पहली ऐसी विधानसभा है जो टापू बन चुकी है और विधायक लालजीत राठिया इसके लिए जिम्मेदार है।

सीएसआर व खनिज मद के तहत कमाई गई राशि क्षेत्र के बुनियादी सुविधाएं शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य सडक़ जैसे मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्यो में खर्च क्यों नहीं हो पा रही है। क्षेत्र की जनता मजबूत विधायक चाहती थी, लेकिन पिछले आठ बरस जिसमे कांग्रेस सरकार के भी तीन बरस है में वे एक मजबूर विधायक साबित हुए है जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news