रायगढ़

जिला ऑनलाईन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का चयन
09-Feb-2022 6:02 PM
जिला ऑनलाईन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 9 फरवरी। सारंगढ़ से 6 किमी दूर ग्राम लेन्ध्रा छोटे पढ़ाई तुंहर दुआर 2.0 के अंतर्गत जिला स्तरीय आनलाईन आयोजित प्रतियोगिता के तहत विभिन्न विधाओं का प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी को किया गया था। जिसमें विकास खण्ड स्तरीय आयोजित आनलाईन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए थे। संकुल केन्द्र लेन्ध्रा छोटे के अंतर्गत अधीनस्थ विद्यालयों से हस्तलिखित, लेखन प्रतियोगिता में मा.शा. लेन्ध्रा छोटे के बालिका  कु.संजना साहू  कक्षा 8 वीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं हाई स्कूल स्तर पर हाई स्कूल लेन्ध्रा छोटे के कक्षा नवमी में अध्ययनरत बालिका माया साहू ने गणितीय कौशल में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित  किया है।

विदित हो माध्यमिक विद्यालय स्तर पर मा.शा. नाचनपाली के कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत बालक तोकेश कुमार कोसले ने गणितीय कौशल में द्वितीय स्थान बनाने में सफल रहा।

उक्त तीनों विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय आनलाईन प्रतियोगिता कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने-अपने स्थान बनाने में कामयाब हुए। बच्चों की सफलता को देख कर उसके माता-पिता भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। विद्यार्थियों की सफलता में मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को विखं. शिक्षा अधिकारी आरएन सिंह  सारंगढ़ एवं शैक्षिक समन्वयक लेन्ध्रा छोटे- गाताडीह के द्वय समन्वयक भुनेश्वर बेरकर एवं राजेश देवांगन ने बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद देकर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं कियें है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news