रायगढ़

परिवहन उडऩदस्ता ने सौ से अधिक वाहनों से वसूले 74 लाख
10-Feb-2022 3:18 PM
परिवहन उडऩदस्ता ने सौ से अधिक वाहनों से वसूले 74 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 फरवरी । 
परिवहन उडऩदस्ता रायगढ़ के द्वारा जनवरी माह में बिना टैक्स जमा किये चलने वाली, एक्सल उठाकर चलने वाली तथा ओवरलोड चलने वाली गाडिय़ों पर ताबड़तोड़ चलानी कार्यवाही कर रिकार्ड तोड़ राजस्व शासन के खाते में जमा कराया गया है।

एक्सल उठाकर चलने वाली लगभग 100 वाहनों से करीब दो लाख साठ हजार बिना टैक्स जमा किए चलने वाली तकरीबन बत्तीस गाडिय़ों पर कार्यवाही कर 35 लाख का टैक्स वाहन मालिकों से वसूल किया गया। बिना परमिट 65 वाहनों, बिना बीमा 64, बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट 63 रिफ्लेक्टर वाले 142 वाहन, बिना तिरपाल के चलने वाले 85, नो पार्किंग 58 वाहन, प्रेशर हार्न वाले 49 वाहन तथा अन्य वाहनों पर विभिन्न अपराधों के तहत कार्यवाही किया गया।

ओवरलोड वहनो पर कार्यवाही कर करीबन 12 लाख समझौता शुल्क भी जमा कराया गया। 106 वाहनों का ई चालान किया गया। कुल राजस्व लगभग 74 लाख रुपया व परिवहन उडऩ दस्ता रायगढ़ के द्वारा शासन के खाते में जमा कराया गया । आगामी दिनों में ट्रैक्टर्स जो बिना पंजीयन के, बिना नम्बर प्लेट के तथा ऐसे ट्रैक्टर जिसका पंजीयन कृषि कार्य हेतु किया गया है किन्तु उनका उपयोग व्यावसायिक काम में लिया जा रहा है उन वाहनो पर भी लगातार जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news