रायगढ़

निगम अमले ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
10-Feb-2022 3:23 PM
निगम अमले ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 फरवरी।
नगर निगम रायगढ़ द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण एवं  सफाई अभियान के तहत आज वार्ड क्रमांक 16 में महापौर जानकी काट्जू निगम आयुक्त एस जयवर्धन वार्ड पार्षद  सुभाष पांडेय एल्डरमेन विज्जु ठाकुर समेत नगर निगम टीम ने सघन निरीक्षण कर वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही पार्षद एवं वार्ड वासियों द्वारा बताए गए अन्य समस्याओं को भी ध्यान में रखकर निराकरण हेतु आश्वासन देकर अधिकारियों को निर्देशित किया ।

नगर निगम द्वारा लगातार सफाई अभियान के अंतर्गत वार्ड निरीक्षण किया जाता है,वही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के मद्देनजर निगम की पूरी टीम स्थल पर उपस्थित होकर वार्डवासियों को स्वच्छता बनाये रखने गिला सूखा कचरा पृथक पृथक कर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन रिक्शा दीदियों को देने अपील कर रही है,निगम अमला ने वार्ड में सफाई और स्वच्छ्ता को देखकर प्रसन्नता ब्यक्त की। पार्षद सुभाष पांडेय द्वारा महापौर जानकी काट्जू एवं आयुक्त एस जयवर्धन को नाली निर्माण एवं मरम्मत तथा सडक़ निर्माण के साथ आंगनबाड़ी केंद्र और सामुदायिक भवन बनाने तथा अमृत मिशन योजना के शीघ्र लाभ हेतु बात रखी।

महापौर जानकी काट्जू ने पार्षद के मांग अनुसार तथा वार्ड की आवश्यकता को देखते हुए उपस्थित इंजीनियर को नाली सडक़ हेतु स्टीमेट बनाने निर्देश दिए वही सामुदायिक भवन आंगनबाड़ी केंद्र की समस्या का निराकरण जल्द करने आवश्वासन दिया। निरीक्षण दौरान एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार, एल्डरमेन वसीम खान,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,नगर निगम के ई ई नित्यानंद उपाध्याय,सुतीक्षण यादव, अधिकारी रमेश तांती, राजू पांडेय, राजेश पंडा,यज्ञा सिदार, सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी,  एवं निगम के विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news