कांकेर

गुजरी कोटरी नदी में रेत का अवैध परिवहन करते टैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ा
22-Feb-2022 10:07 PM
गुजरी कोटरी नदी में रेत का अवैध परिवहन करते टैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ा

कांकेर, 22 फरवरी। जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड से गुजरी कोटरी नदी के बारकोट घाट में ग्रामीणों ने रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा, रेत का अवैध उत्खनन कर वाहन चालक परिवहन कर रहा था। जिसे ग्रामीणों ने  पकड़ा  कर ट्रैक्टर मालिक पर प्रशासन से कार्रवाही की मांग की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर में लगातार अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाही का सिलसिला जारी है । वहीं देखा जा रहा है कि अवैध रूप से कुछ ट्रैक्टर चालक रेत उत्खनन कर 2500 से 3000 हजार रुपए तक बेच रहे हैं जबकि पखांजुर क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन पर धड़पकड़ से पहले प्रति रेत की ट्रैक्टर ट्राली को 1200 से 1500 सौ रुपए बेचा जा रहा था।

निजी कंस्ट्रक्शन एवं शासकीय निर्माण कार्य के लिए लोग दुगुनी दर पर रेत लेने को मजबूर हैं वहीं अवैध रेत तस्करी करने वाले ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर दोगुनी दाम पर रेत बेच रहे हैं।   पखांजुर क्षेत्र में रेत कि कोई शासकीय खदान नहीं होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों एवं नगर वासियों को अधिक दर पर रेत खरीदी करना पड़ रहा है। जबकि कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं ठेकेदारों को रेत खदान नहीं होने से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रेत उत्खनन कर निर्माण कार्य कर संग्रहण कर रहे हैं। जिससे खनिज विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने रेत के अवैद्य परिवहन पर रोक लगाने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news