बिलासपुर

मंत्री जय सिंह की रेलवे को चेतावनी, कोरबा की ट्रेनें चालू नहीं की गई तो होगा आंदोलन
24-Apr-2022 5:24 PM
मंत्री जय सिंह की रेलवे को चेतावनी, कोरबा की ट्रेनें चालू नहीं की गई तो होगा आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेनों को एक माह के लिए रद्द करने के रेलवे के फैसले का जनप्रतिनिधि कड़ा विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने रेलवे बोर्ड को इस बारे में पत्र लिखा है वहीं राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि कोरबा से चलने वाली ट्रेनों को चालू नहीं करने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका माल ढुलाई पर भी असर पड़ेगा।

ज्ञात हो कि रेलवे ने अप्रैल महीने से एक माह के लिए 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। इसके बाद 23 अप्रैल को फिर से 22 ट्रेनों का परिचालन 1 मई से 1 माह के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।

बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, विधायक शैलेश पांडे और महापौर रामशरण यादव की मौजूदगी में मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय से चर्चा की और लंबे समय तक कोरबा तथा बिलासपुर से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन को बंद करने पर आम लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया। उन्होंने रेलवे महाप्रबंधक के साथ सांसद विधायकों और जनप्रतिनिधियों की बैठक भी रखने के लिए कहा है ताकि ट्रेनों को फिर से शुरू करने पर निर्णय लिया जा सके।

इधर रायपुर में एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेनों को बंद करने के फैसले पर रेलवे को आड़े हाथों लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर लोकल ट्रेनों का परिचालन यथावत जारी रखने का आग्रह किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news