बालोद

सडक़ से 25 लाख से भरा बैग उठाकर फरार दंपत्ति गिरफ्तार, नगदी बरामद
10-May-2022 3:53 PM
सडक़ से 25 लाख से भरा बैग उठाकर फरार दंपत्ति गिरफ्तार, नगदी बरामद

बैंक में जमा करने जा रहे कारोबारी का गिरा था बैग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 10 मई।
चौबीस घंटे पहले एक व्यापारी के बेटे की लापरवाही के चलते 25 लाख रुपये से भरा बैग बीच सडक़ पर गिर गया था। जिसके बाद बालोद के एसपी जीआर ठाकुर सहित पुलिस उस बैग की तलाश में जुट गई थी। साइबर सेल टीम की कड़ी मेहनत के बाद 24 घंटे के भीतर पुलिस ने बैग को ढूंढ लिया, साथ ही मामले में दंपत्ति को भी पकड़ लिया है।

दरअसल सोमवार को बालोद के प्रतिष्ठित व्यापारी ताराचंद सांखला का बेटा 25 लाख रुपये लेकर अपने घर से बैंक जा रहा था। इसी दौरान पुराना बस स्टैंड के पास व्यापारी के बेटे से रुपयों से भरा बैग गिर गया। इसके बाद व्यापारी ने बालोद थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, फिर बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर बालोद थाना की टीम बैग सहित बैग ले जाने वालों की खोज में जुट गई।

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। नगर के एक दुकान की सीसीटीवी में पैसों से भरा बैग महिला-पुरूष द्वारा उठाने का वीडियो कैद हुआ था। आस-पास के गांव में दोनों संदिग्धों की तस्वीरें वायरल की गई। जिसके लिए बालोद थाने सहित साइबर सेल की टीम रात भर तलाश में जुटी रही। आखिरकार अब उन दोनों आरोपियों को बालोद मुख्यालय के बस स्टैंड पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

दंपत्ति ने उठाया था बैग
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं। किसी काम के सिलसिले में अपने गांव दानीटोला से बालोद आए हुए थे। फिलहाल आरोपी प्रीतम लावणीय और उनकी पत्नी के खिलाफ धारा 379 , 34 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार दंपत्ति के पास से पुलिस ने 25 लाख रुपये भी बरामद कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news