गरियाबंद

खाद भण्डारों से 1687 बोरी उर्वरक जब्त
25-May-2022 2:39 PM
खाद भण्डारों से 1687 बोरी उर्वरक जब्त

जिले के उर्वरक विक्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 मई ।
  राजस्व व कृषि विभाग अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जिले के उर्वरक विक्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण जिले के विभिन्न खाद भंडारों से 1687 बोरी उर्वरक जप्त किया गया।
मिली जानकारी अनुसार  कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार एवं उप संचालक कृषि  संदीप भोई के मार्गदर्शन में राजस्व व कृषि विभाग अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जिले के उर्वरक विक्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें जिले के रितेश खाद भंडार देवभोग, बालाजी कंस्ट्रक्शन देवभोग, लक्ष्मी बीज भंडार गरियाबंद, अभय बीज भंडार गरियाबंद में उर्वरक भंडारण व विक्रय मे उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों का उल्लंघन तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण उक्त संस्थानों को सील बंद कर नोटिस जारी किया गया था।

नोटिस के विरूद्ध संस्थानों से प्राप्त जवाब संतोषप्रद एवं तर्कसंगत नहीं होने के कारण उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मेसर्स रितेश खाद भंडार देवभोग के प्रतिष्ठान में अमोनियम सल्फेट 2 बोरी, पोटाश 99 बोरी, सिंगल सुपर फास्फेट 12 बोरी, यूरिया 502 बोरी तथा डी. ए. पी. 342 बोरी कुल 957 बोरी, मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन देवभोग के प्रतिष्ठान मे सुपर फास्फेट 52 बोरी, यूरिया 358 बोरी, कुल 410 बोरी, मेसर्स लक्ष्मी बीज भंडार गरियाबंद के प्रतिष्ठान में उर्वरक 20:20:0:13 30 बोरी, पोटाश 52 बोरी, यूरिया 65 बोरी, बेन्टोनाईट सल्फर 48 बोरी, सिंगल सुपर फास्फेट 105 बोरी, कुल 300 बोरी तथा अभय बीज भंडार गरियाबंद के प्रतिष्ठान में यूरिया 20 बोरी इस प्रकार कुल 1687 बोरी जब्त उर्वरक को राजसात किया गया है। उपरोक्त राजसात किये गये उर्वरकों को कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर कृषकों को विक्रय कर प्राप्त राशि को शासन के खाते चालान के माध्यम से जमा करने हेतु निर्देशित किया है।

कृषक भाइयों से अपील किया है कि उपरोक्त प्रतिष्ठान से शासन द्वारा प्रति बोरी निर्धारित दर यूरिया - 266.50 रूपये, सिंगल सुपर फॉस्फेट दानेदार- 368 रूपये, सिंगल सुपर फॉस्फेट पावडर-338, सिंगल सुपर फॉस्फेट पावडर जिंकेटेड-353 रूपये, पोटाश- 1700 रूपये, डी.ए.पी.- 1350 रूपये, अमोनियम सल्फेट- 1185 रूपये एवं 20:20:0:13-1450 रूपये  स्र5; करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों (आधार कार्ड एवं ऋण पुस्तिका) के साथ क्रय कर सकते है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news