कांकेर

किसानों का संतोष ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है-भूपेश
04-Jun-2022 9:23 PM
किसानों का संतोष ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है-भूपेश

अंतागढ़ में तहसील कार्यालय समेत कई घोषणाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर,  4 जून।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अंतागढ़ विधानसभा के दौरे पर रहे और इसके पहले चरण पोडग़ांव में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने लोगों की मांग पर अंतागढ़ में अपर कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना करने की घोषणा की। उन्होंने अंतागढ़ में तहसील कार्यालय भवन की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में अंतागढ़ पोडग़ांव से टेमरूपानी रोड के चौड़ीकरण के साथ ही आमाबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा की। उन्होंने अंतागढ़ गोल्डन चौक से बिजली आफिस तक माडल रोड निर्माण, ग्राम पंचायत बंडापाल बालक बालिका मिडिल स्कूल आश्रम, उपस्वास्थ्य केंद्र भैंसासुर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा के साथ ही ग्राम पंचायत बड़े गोपाल में नवीन आंगनबाड़ी की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने पोडग़ांव हायर सेकेंडरी स्कूल के नवीन भवन के साथ ही गुडरापारा में पुलिया निर्माण की घोषणा भी की।

भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने खुशी जताते हुए कहा कि किसानों का संतोष ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों की कर्जमाफी हुई और उत्पादन का उचित दाम मिला जिसके चलते वे खेती की बेहतरी के लिए निर्णय ले पा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि कोरोना के चलते बारदाने की फैक्ट्री बंद थी। इस पर भी हमने सभी पंजीकृत किसानों से धान खरीदी का अपना वायदा निभाया और 98 लाख मीट्रिक टन का रिकार्ड धान खरीदा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रासायनिक खाद की कमी को देखते हुए, हमने गौठानों के माध्यम से अधिकतम वर्मी कंपोस्ट बनाने का कार्य हमने प्राथमिकता से कराया। भूमि की ऊर्वरता के लिए आप अधिकाधिक कंपोस्ट खाद बनाइये और इसका खेतों में इस्तेमाल करिये। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने टोंगराज बाबा के मंदिर को आम जनता के लिए समर्पित कर बाबा के दर्शन भी किये। इस मौके पर विधायक अनूप नाग एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा। बिंदु कामड़े ने बताया कि मेरा बेटा तीन साल से सिकलिंग बीमारी से ग्रसित है। अंतागढ़ अस्पताल में सरकार ने ब्लड बैंक खुलवा दिया है और मुझे डॉ. खूबचंद बघेल योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सहायता कार्ड भी मिल गया है

अंतागढ़ विधानसभा के पंखाजूर भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने पंखाजूर में मुख्य मार्ग में चार किलोमीटर का गौरव पथ बनाने , पंखाजूर में नवीन कृषि महाविद्यालय  खोलने , परल कोट जलाशय का जीर्णोद्धार करने, बाँदे उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने, कंदारी में उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं बालक-बालिका के लिए आश्रम बनाने की घोशणा की।

उन्होंने कोयलीबेड़ा में स्वामी आत्मनंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने , स्टेडियम का नाम नेताजी सुभाष चंद बोस के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने दिव्यांग नितई मंडल को 40 हज़ार रुपए के आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी व पखांजूर में राशन कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news