गरियाबंद

भगवान श्री सत्यनारायण की मूर्ति स्थापना दिवस मनाया
05-Jun-2022 4:22 PM
भगवान श्री सत्यनारायण की मूर्ति स्थापना दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 जून।
कंसारी समाज का गौरव नगर के मध्य में स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में स्थापित भगवान श्री सत्यनारायण की मूर्ति स्थापना का 73 वां स्थापना दिवस (वार्षिकोत्सव) हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ कंसारी समाज एवं श्री सत्यनारायण मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया।

वार्षिकोत्सव के अवसर पर पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया था। वही श्री सत्यनारायण भगवान का विशेष रूप से श्रृंगार किया गया था। ज्येष्ठ सुदी पंचमी को मंदिर के पुजारी पंडित भागवत प्रसाद मिश्रा द्वारा भगवान श्री सत्यनारायण का ब्रह्म मुहूर्त में पंचामृत स्नान, अभिषेक-पूजन व भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह 6 बजे मंगला आरती की गई। वहीं श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया। प्रात: 8 मंदिर परिसर से भगवान श्री सत्यनारायण की विशाल व भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो कि नगर के प्रमुख मार्गो गंज रोड, महावीर चौक, सब्जी मंडी, सदर रोड, कुमारपारा, सुभाष चौक, न्यू बस स्टैंड, कर्मा मंदिर काली मंदिर, हाई स्कूल, कृषि उपज मंडी, पंजवानी चौक होते हुए वापस मंदिर जाकर समाप्त हुई। भगवान को आकर्षक रथ में विराजमान किया गया था।
इस बार 73 वे वार्षिकोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र मां विंध्यवासिनी दुलदुली मेलोडी ग्रुप सुहेला (ओडिशा) का कार्यक्रम रहा जो कि अपने वाद्य एवं धार्मिक भजनों की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस ग्रुप में कुल 28 लोग थे जो कि भीषण गर्मी के बावजूद अपने वाद्य बजाकर लोगों का काफी मनोरंजन किया। नगर के कुछ सामाजिक संस्थाओं व्यक्तियों के द्वारा जगह-जगह शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी जिससे शोभायात्रा में चल रहे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। शोभायात्रा में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, पुसौर, सक्ती, जांजगीर चांपा, गरियाबंद, नुआपड़ा,भेरा, उड़ीसा से भी स्वजाति बंधु शामिल हुए। भगवान श्री सत्यनारायण महाप्रभु के वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में कंसारी समाज, महिला सामाजिक संगठन ,मंदिर कमेटी, युवा संगठन, शिक्षा विकास समिति, के पदाधिकारियों व सदस्य गणों का सराहनीय योगदान रहा।

विधायक धनेन्द्र ने की पूजा-अर्चना
इस दौरान विधायक धनेन्द्र साहू भगवान श्री सत्यनारायण मंदिर पहुँच पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। विधायक के साथ नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षद संध्या राव, एल्डरमैन रामा यादव, पूर्व पार्षद सहदेव कंसारी, तरुण कंसारी, प्रहलाद कंसारी, संतोष कंसारी, ईश्वर कंसारी, चंदू कंसारी सहित आदि मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक धनेंद्र साहू ने श्री सत्यनारायण मंदिर के धर्मशाला के शेड निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news