गरियाबंद

आमनागरिकों और विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
06-Jun-2022 7:22 PM
आमनागरिकों और विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण  का संकल्प

जांजगीर-चाम्पा, 6 जून।  विश्व पर्यावरण दिवस पर जांजगीर-चांपा वनमण्डल द्वारा मगरमच्छ संरक्षण पार्क कोटमीसोनार में आमनागरिकों सहित स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। उन्हें वनों का महत्व बताते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता देने की अपील की गई। 

वनमंडलाधिकारी  सौरभ सिंह ठाकुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चोंएवं वन विभाग अधिकारियों / कर्मचारियों को पर्यावरण दिवस के महत्व के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को हो रहे नुकसान से जीवनशैली पर भी इसका दुष्प्रभाव हो रहा है। हमें जल का संरक्षण करने के साथ आसपास पौधे अवश्य लगाने चाहिए। जल,जंगल ही हमारे जीवन का महत्वपूर्ण आधार है। इसके बिना जीवन की कल्पना करना नामुमकिन है। 

वनमंडलाधिकारी द्वारा पर्यटकों के मनोरंजन के लिए मगरमच्छ पार्क में नये सेल्फी जोन की शुरूआत की गई। पार्क में प्रदर्शित संकल्प बोर्ड में वनमंडलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित स्कूली बच्चों तथा स्थानीय स्टाफ द्वारा हस्ताक्षर कर वन, पर्यावरण एवं वन्यप्राणियों के सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बलौदा वन परिक्षेत्र के अधिकारी क्षेत्रीय अधिकारी / कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news