गरियाबंद

आप की अनोखी पहल, विधायक को पौधे भेंटकर जंगलों को बचाने निवेदन
06-Jun-2022 8:23 PM
आप की अनोखी पहल, विधायक को पौधे भेंटकर जंगलों को बचाने निवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 जून।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हसदेव अरण्य को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू से मुलाकात की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक धनेन्द्र साहू को पौधा भेंटकर हसदेव के जंगलों को बचाने के लिए निवेदन किया।

इस अवसर पर संगठन मंत्री टीकमचंद साहू, कोषाध्यक्ष तुलसी साहू, संजय विश्वकर्मा, अरविंद राजपूत, शकुन्तला मांडले, युवा अध्यक्ष राज यादव, भोलु कहार, नुनेश चक्रधारी, अश्विनी कुमार साहू, कौशल साहू आदि मौजूद थे।

हसदेव अरण्य की कटाई का मामला बेहद गंभीर - मोहन 
मोहन चक्रधारी ने कहा कि हसदेव अरण्य की कटाई का मामला बेहद गंभीर है। कोयला खनन के लिए वनों की कटाई की स्वीकृति से हसदेव अरण्य ही नहीं, पूरा प्रदेश इसकी चपेट में आएगा। हसदेव अरण्य लगभग 350 विभिन्न प्रकार के जानवरों और पक्षियों का घर स्वरूप है। यह संरक्षित वन क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि अगर खनन कार्य नहीं रोका गया तो कई हजार वर्ग किलोमीटर में फैला हसदेव अरण्य घटकर सिमट जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news